राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
राजिम । समीपस्थ ग्राम ग्राम परसदा में 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में भगवान श्रीरामचंद्र जी के मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गईं.इस अवसर पर प्रात:.4 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें गाँव के रामायण मंडली द्वारा भजन कीर्तन कर मंदिरों,देवालयों में पूजा अर्चना की गईं. सुबह 10 बजे भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा आरती के पश्चात भव्य कलश यात्रा. निकाल कर गांव भ्रमण कराया गया. कलश यात्रा महिलाओं सहित युवतियाँ कतार में लगकर सिर पर कलश यात्रा लेकर चल रही थी वही कलश यात्रा के सामने भजन मंडली राम नाम का भजन गाते चल रही थी. दोपहर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया. इसी दौरान पूर्व नगर साहू समाज अध्यक्ष परदेशी राम साहू एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दयालु राम गाड़ा उपस्थित हुए.इस अवसर पर परदेशी राम साहू ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सनातनियो के लिए गौरव का क्षण है. भगवान श्रीराम चंद्र जी सभी समाज को सामंजस्य के साथ चलने का संदेश देती है. हमें उनके द्वारा बताये हुए मार्गो का अनुसरण करना चाहिए.तत्पश्चात समस्त ग्राम वासियों के लिए महा भोग भंडारे का आयोजन किया गया. वही शाम को बाजार चौक में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां पर हजारों की संख्या में सैकड़ो दीप जलाकर भगवान रामचंद्र जी की मूर्ति स्थापना कि खुशियां मनाई गई तथा एक दूसरे को बधाई दी गईं. इस अवसर पर भूषण वर्मा, जगदीश साहू, रामकुमार हिरवानी,यशवंत वर्मा मालती मनी ध्रुव,पूरन लाल साहू, गोपाल साहू,गैंद लाल वर्मा,खिलावन साहू, मोहन साहू राजेश साहू, शत्रुहन साहू,दुलार साहू, उमेश्वरी साहू बेनीराम निर्मलकर,शत्रुहन सेन, विनोद सेन, ठाकुर राम साहू विनोद सेन,चिंताराम साहू, लोमस साहू तीरथ साहू,नारद साहू, किसलाल साहू, कुमा तारक लोकेश साहू, मनीलाल साहू, दशरथ तारक,द्वारिका साहू, सीताराम साहू,सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।