https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुपेला-भखारा बाईपास मार्ग पर बढ़ रहा भारी वाहनों का दबाव, चौड़ीकरण की उठी मांग

भखारा । किसानों की कृषि कार्यों में सहूलियत लाने व खेतों तक पहुंच बनाने एवं भखारा नगर पंचायत व मुख्य मार्ग को जोड़ने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन द्वारा सुपेला से भखारा बाईपास मार्ग का निर्माण किया गया है वहीं सिंगल लेन वाला इस मार्ग में भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है भारी वाहनों के प्रवेश से इस मार्ग में कई हादसे हो चुके है सिंगल लेन व छोटा मार्ग का होना ही हादसें का कारण बनता जा रहा है भारी वाहनों के दबाव और सड़क चौड़ीकरण की मांग करते हुए सुपेला के ग्रामीण कृष्णदयाल साहू ने बताया कि सुपेला से भखारा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की चौड़ाई कम होने से दो पहिया वाहनों को चार पहिया वाहन से साइड लेने के दौरान कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है खास करके जब दोनों ओर से एक साथ चार पहिया वाहन आए तो किसी एक को सड़क की पाई में खड़े होकर साइड देना पड़ता है।चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर कई बार अवगत कराया गया। उसके बावजूद भी आज तक इस और कोई पहल नहीं की गई आगे उन्होंने बताया कि इस मार्ग में कइयों जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी गुजरते है फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है जो चिंता का विषय है वहीं ग्रामीण दयालु राम साहू कहना है कि बाईपास मार्ग में भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके इस मार्ग को रेत से भरी भारी हाइवा वाहनों ने खस्ता हाल कर दिया है सड़क छोटा होने के साथ साथ पाई धंसने लगा है और सड़क की पाई झाड़ियों में तब्दील होते जा रहा है जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है।

Related Articles

Back to top button