https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में खुशाल पटेल का चयन

भिलाई । एलप्पी (केरल) में दिनांक 01 से 06 मई तक पॉवर लिफ्टिंग इण्डिया द्वारा एशियन पावर लिफ्टिंग महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ से भिलाई इस्पात संयंत्र टीम तथा दुर्ग जिले के एकमात्र पॉवर लिफ्टर राष्ट्रीय पदक विजेता खुशाल पटेल चयन भारतीय पावर लिफ्टिंग टीम किया गया है। खुशाल पटेल की यह पहली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी जिसमें भाग लेंगे । उल्लेखनीय है कि इनका चयन जम्मू में दिनांक 23 से 26 फरवरी 2023 को सम्पन्न फेडरेशन कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारत से सभी राज्यों के खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई ज्ञात हो कि खुशाल पटेल कोच इनके ही पिता और राष्ट्रीय पदक विजेता पावर लिफ्टरभिलाई इस्पात संयंत्र के टी एण्ड डी विभाग में कार्यरत महेश पटेल है जो कि खुशाल पटेल को एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की तैयारी करा रहे हैं इस प्रतियोगिता में ओमान, मंगोलिया, चाईनीज ताईपेई, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, इरान, फिलिपिन्स, अफगानिस्तान, इण्डोनेशिया, हॉगकॉग ने पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया है जिसमें परिणाम इस प्रकार हैं :- खुशाल पटेल के भारतीय टीम में चयन किये जाने पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष बीएल चांदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी, सचिव कृष्णा साहू, दुर्ग जिला के सचिव नश्कर टंडन, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों, पॉवर लिफ्टरों, भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा अधिकारियों, छत्तीसगढ़ ऑलम्पिक संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ शासन में खेल विभाग के समस्त अधिकारियों ने बधाई और शुभकामना दी है ।

Related Articles

Back to top button