https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

योजनाओं के गंभीरता पूर्वक संचालन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करे:अग्रवाल

गरियाबंद । जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर दिपक अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय जानकारी दी । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गरियाबंद एवं मैनपुर ब्लॉक में विशेष रूप से सुपोषण योजना को संचालित करने के निर्देश दिए। जिससे कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को सुपोषित किया जा सके । जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण स्तर में कमी लाना, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया के स्तर में कमी लाना, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए प्रयास करने के लिए उचित मॉनिटरिंग के साथ समुदाय के व्यवहार परिवर्तन लाने व कार्ययोजना तैयार कर संभावित लक्ष्य प्राप्त करना है । कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, नया आंगनबाड़ी भवन एवं निर्माणधीन भवन की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु परियोजना अधिकारी सज कहा । स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय स्थापित कर आगन बाडी केंद्रो में डेली रूटीन चेकअप सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अन्य सरकारी योजना जैसे नोनी सुरक्षा, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदन योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद मिशन वात्सल्य एवम मिशन शक्ति योजना के तहत सखी सेंटर, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति व नवा विहान के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि मैनपुर एवं देवभोग ब्लॉक में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने की स्वीकृति मिल गया है जिसे जल्द ही अमल किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला में राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने के लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए । कलेक्टर ने जिला के सभी बीएमओ को स्वास्थ्य केंद्र को साफ सफाई एवं व्यवस्थित रखने तथा टीकाकरण को बढ़ाने के निर्देश दिए । इसके बाद उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दिया गया की सभी ब्लॉक में शिविर के माध्यम से दिव्यांग बच्चो का सर्टिफिकेट बनाया गया, ऐसे बच्चे जो पात्र हैं उन्हें योजना से जोडऩे का कार्य चल रहा है । कलेक्टर द्वारा सभी जगह भारत माता वाहिनी का गठन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी को आगामी 15 अगस्त को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button