https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से लिया हिस्सा

बचेली । पढाई के साथ-साथ खेल भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है इसे ही ध्यान में रखते हुए एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक – 18/01/2024 से 20/01/2024 तक सफलतापूर्वक किया गया द्य वार्षिक खेलो के कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य श्री कमलेश साहू के द्वारा फीता काटकर किया गया द्य उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ सभी खेलो को खेलने का निर्देश दिया एवं सभी खिलाडियों को टीम वर्क से खेलो में विजय प्राप्त करने का मन्त्र दिया द्य तत्पश्चात एक के बाद एक विभिन्न खेलो जैसे – रस्सा कशी , बैडमिंटन, वॉलीबॉल , क्रिकेट , गोला फ़ेंक, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, शतरंज और कैरम आदि में खिलाडियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आईटीआई के सभी स्टाफ के द्वारा इन खेलो के आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया गया द्य सभी खेलो का छात्रों एवं दर्शक-गणों के द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। विपाल (मैकेनिक डीजल) एवं उपविजेता राजेश (मैकेनिक मोटर व्हीकल), 100 मीटर दौड़ में विजेता लक्ष्मण (इलेक्ट्रीशियन) एवं उपविजेता धनंजय(इलेक्ट्रीशियन), गोला फ़ेंक में विजेत समीर (फिटर) एवं उपविजेता धनंजय(इलेक्ट्रीशियन), कैरम- विजेता- देवेंद्र और लव (फिटर) एवं उपविजेता बादल और करण (मैकेनिक डीजल), रस्सा कशी में विजेता- मैकेनिक डीजल एवं उपविजेता इलेक्ट्रीशियन सीनियर , वॉलीबॉल में विजेता- वेल्डर एवं उपविजेता फि़टर सीनियर , क्रिकेट में विजेता- फिटर एवं उपविजेता मैकेनिक डीजल तथा कबड्डी में विजेता- वेल्डर (्र)एवं उपविजेता वेल्डर(क्च) की टीमे रहीं।

Related Articles

Back to top button