लोगों के जीवन में खुशहाली लाना संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य:रामकुमार भट्ट
कवर्धा । मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पूर्ण देश में नागरिकों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाली एक परिवर्तन कारी राष्ट्रव्यापी अभियान बनकर उभरी है । यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे मे जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर ऐसे जरूरतमंद पात्र लोगों को जो योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें योजनाओं के दायरे में लाकर अधिक से अधिक लाभान्वित करना है । उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का मुख्य उद्देश्य है । उक्त अभियान के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत बटुराकछार में किया गया ।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के पुर्व अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत कवर्धा ने की ,उक्त अवसर पर भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अवगत कराया और कहा कि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है , इन योजनाओं के लाभ लेने के लिए नागरिकों को कई बार कार्यालयों में जाना पड़ता था लेकिन अब विकसित भारत यात्रा के माध्यम से स्वयं आपके पास पहुंच रहे हैं और पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर भारत सरकार के उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे अनेक लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी उपस्थित ग्राम वासियों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रत्येक वर्ग के लिए जन हितकारी योजनाएं संचालित की जा रही है अत: आप से मेरा आग्रह है कि हर एक पात्र हितग्राही इसका लाभ अवश्य लेवें ।उक्त अवसर पर अतिथियों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष वर्मा जनपद सदस्य कवर्धा, जगन्नाथ वर्मा मण्डल महामंत्री, रामलाल साहू पूर्व महामंत्री ,ग्राम पंचायत बटुराकछार के सरपंच, पंच गण तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी गण उपस्थित रहे ।