https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से लिया हिस्सा

सुकमा । दिनांक 15 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत बोदारास के ग्राम कातुलमिरी का प्राथमिक व माध्यमिक शाला स्कूल मे एक दिवसीय पालक- बालक सम्मान मिलन समारोह खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे छात्र छात्राएं, पालक व गांव के सभी ग्रामीण महिला पुरूष बड़ी तादाद मे उपस्थित होकर खेल प्रतियोगिता मे शामिल हुए। इस अवसर पर खेलकूद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, कार्यक्रम अध्यक्ष हिड़मा राम कुंजाम गांव के पटेल मासा मरकाम ,शैलू कुंजाम, हड़मा मरकाम, हुर्रा मरकाम, कोसा कुंजाम सहित गाँव के प्रमुखों कि उपस्थिति मे खेलकूद सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता मे छात्र छात्राए, गांव के महिला पुरूष बड़ी उत्साहित होकर बढ़-चढ़कर सौ मीटर दौड़ , आलू दौड़, जलेबी दौड़,बोरा दौड़ , कबड्डी रस्सी खींच आदि खेल मे भाग लिया गया। इस समारोह उपस्थित होकर पालक व ग्रामीण बहुत ही खुशी जाहिर की और दोनो स्कूल के शाला प्रबंधन टीम को उत्साहित होकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी तरह हर वर्ष मनाने की आशा व्यक्त किये।
यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकगण, श्री सेवन कुमार उर्वशा (प्रभारी प्रधानाध्यापक),श्री जमीन कुमार कुजूर, कु. डाली साहू शिक्षिका, श्री नारद कुमार तारम (प्रधानाध्यापक),श्री डी के रावटे (पीटीआई)शिक्षक, श्री रत्तू राम नाग(प्रधानाध्यापक), श्री बालचंद नाग (प्रधानाध्यापक) महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान बोदारास संकुल समन्वयक श्री धनीराम सेवता सर विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम प्रोत्साहित किया। इस समारोह शामिल अतिथियों ने छात्र छात्राओं व पालको को शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अपील की। कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे हर पालक अपनी बच्चो को स्कूल भेजे ताकि शिक्षक व छात्रों के बीच शिक्षा का महौल पैदा हो। इस तरह का अन्य कार्यक्रम शिक्षा के सम्बन्धित हो जो बच्चों को पालक व शिक्षको के माध्यम से आयोजित करते रहे। इस अवसर गांव के सभी पालक ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button