https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बीईओ ने प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की बैठक ली

फिंगेश्वर । विकासखंड स्रोत समन्वयक केन्द्र फिंगेश्वर में विकासखंड फिंगेश्वर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक लेकर अपार आई डी, यू डाइस, आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य विषयो पर आवश्यक चर्चा किया गया. इस अवसर पर अपार आई डी के संदर्भ में जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि अपार जिसका अर्थ स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री है.यह एक विशेष पहचान प्रणाली है जो भारत के सभी छात्रों के लिए डिजाइन की गई है. यह पहल भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एक राष्ट्र,एक छात्र आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है जो 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अपार आईडी को अकादमी बैंक आफ क्रेडिटस और डिजिटल लॉकर से जोड़ा गया है जो एक ऑनलाइन संग्रहण प्रणाली है.जहां छात्र सुरक्षित रूप से अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज परीक्षा परिणाम, और शैक्षिक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शाला के सभी छात्र छात्राओं का आय, जाति निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र बना हुआ हो ताकि शासन से मिलने वाली लाभो से कोई भी छात्र वंचित न हो.साथ साथ शाला के दर्ज संख्या के अनुरूप बच्चों की संख्या यू डाइस पोर्टल में अपलोड करने हेतु निर्देशित किए.वही समग्र शिक्षा गरियाबंद प्रोग्रामर नदीम ने बताया कि अपार आईडी शाला में अध्ययनरत पहली से बारहवीं तक सभी विद्यार्थियों का बनाया जाना है. अत:अपार आईडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को शाला की यू डाइस में दर्ज नाम के साथ आधार कार्ड में दिए गए नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि एवं स्पेलिंग को सही सही मिलान करने के पश्चात अपडेट करने के बाद ही अपार आई डी जनरेट होता है. साथ साथ उन्होंने कहा कि कितने विद्यार्थियों की अपार आई डी बना है एवं कितने लोगों का नहीं बना है व अपार आई डी जनरेट करते समय आ रही कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली.इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा,प्राचार्य एम. एल. कंवर,ललिता अग्रवाल,के. के. यदु,एस. एस. कंवर, के. एस. कंवर, पूरन लाल साहू,एम.आर. रात्रे,के. आर. निषाद, बी. आर. ध्रुव,नारायण निषाद, कमल पांडे,निरंजन तिवारी मनहरण लाल यदु,चैतन्य यदु,कुमान सिंह ध्रुव,ओम प्रकाश सिन्हा नरेंद्र यदु,वर्षा नेताम, सिंधु साहू, मेघा ठाकरे,संकुल समन्वयक भुवन यदु, पुराणिक ध्रुव, दिनेश सोनी, धर्मेंद्र ठाकुर, संतोष साहू, सूखेन साहू डीहू रावत संतोष ठाकुर, अनिल बर्रे, मनीष देवांगन,चेतन गायकवाड़, नेतराम तारक विकासखंड फिंगेश्वर के शासकीय एवं आशासकीय विद्यालय के प्राचार्य, संकुल शिक्षक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button