https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित

बीजापुर । जिले के अति संवेदनशील एवं दूरस्थ अंचलों में संकल्प यात्रा शिविर के पहुंचने से लोगो में उत्सुकता एवं हर्ष का माहौल है। शासन की विभिन्न योजनाओं का जन-जन तक पहुंच आसान हो रहा है कई ग्रामीण पहली बार योजनाओं को जाने और उन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। शिविर के माध्यम से विभागीय अमला द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टॉल में सुलभतापूर्वक योजनाओं की जानकारी लेकर उन योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें राजस्व विभाग, कृषि, खाद्य, पशुधन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागीय अमला अपने-अपने विभागों की जानकारी सहजतापूर्वक ग्रामीणों को उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, मलेरिया, टीबी, एनिमिया सहित विभिन्न प्रकार के जांच, उपचार एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण ग्रामीणों को किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, प्रदाय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हितग्राहियों से आवेदन ली जा रही हैं बीजापुर जिला एक संवेदनशील जिला होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा रूट चार्ट तैयार कर अधिक से अधिक गावों को शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में एनीमिया के प्रभाव को देखते हुए महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनिमिया, रक्ताल्पता की जानकारी एवं उनके रोकथाम, पोषण आहार इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। विभागीय स्टॉल के द्वारा कुपोषण को दुर करने एवं पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है। वहीं हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से शासन के योजनाओं से लाभान्वित होने एवं उसके सुखद परिणाम को भी बताया जा रहा है। जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत कोमपल्ली के हितग्राही श्री रामलू पोयाम ने बताया अभी-अभी उनके घर में व्यक्तिगत शौचालय बना। शौचालय की महत्व को बताते हुऐ कहा कि दिन-रात, गर्मी, बरसात जैसी किसी भी समय में अब शौचालय जाने में कोई दिक्कत नहीं होती रात को जंगली जानवर, सांप-बिच्छू का डर हमेशा रहता था बाहर में शौचालय जाना सुरक्षित नहीं रहता और स्वास्थ्य खराब होने पर भी बाहर में शौचालय जाना कष्टदायक होता है। पानी-बरसात सहित कोई भी मौसम में शौचालय जाने में अब कोई दिक्कत नहीं आरही यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसे हमें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह भोपालपटनम ब्लाक के लिंगापुर के ग्रामीणों ने भी शौचालय की महत्व को मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से व्यक्त किया। लिंगापुर की स्वसहायता समूह की महिला श्रीमती निधि मंडल ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से बताया कि वह राष्ट्रीय आविविका मिशन से जुड़ी है। राष्ट्रीय आजिविका मिशन अर्न्तगत मिलने वाले ऋण से महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही है। निधि मंडल के समूह ने भी राष्ट्रीय आजिविका मिशन से प्राप्त ऋण से समूह को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया।शिविर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन ग्रामीणों द्वारा तन्मयतापूर्वक सुना गया। जिले के सभी ब्लाको के पंचायतों में ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति से सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन निरंतर जारी है।

Related Articles

Back to top button