बिजली विभाग का बिल लाखों में बकाया फिर भी दिन में जल रही लाईट
पत्थलगांव । नगर पंचायत मे जिम्मेदार कर्मचारीयों की लापरवाही इन दिनो अपनी हदे लांघने का काम कर रही है,विद्युत विभाग का लाखो रूपये बिल बकाया रखने वाला नगर पंचायत इन दिनो शहर के लोगो को दिन मे भी स्ट्रीट लाईट की सुविधा पहुंचा रहा है,इस बात की जानकारी नगर पंचायत मे पहुंचाने के बाद भी बिजली विभाग से जुडे कर्मचारी दिन मे भी स्ट्रीट लाईट नही बुझा रहे। विद्युत विभाग से मिली जानकारी एवं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत को विद्युत विभाग का लाखो रूपये भुगतान करना है,उसके बाद भी यहा पदस्थ जिम्मेदार कर्मचारी अपने कार्यो का ठीक से निर्वहन नही कर रहे। उनका कहना है कि देर शाम लाईट जलाने के बाद उसे सुबह बंद करने की जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होती है,परंतु इन दिनो यहा के कुछ कर्मचारीयों पर से नियंत्रण बिल्कुल हट सा गया है,यही कारण है कि लाखो रूपये विद्युत विभाग का बकाया रहने के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी दिन मे खंभो की लाईट बुझाना जरूरी नही समझते,इन दिनो रात की तरह ही शहर की सडको मे नगर पंचायत की ओर से जलायी जाने वाली रोड लाईट दिनभर जलकर सरकारी रूपयो की बर्बादी कर रही है,परंतु शायद नगर पंचायत की ओर से इस लापरवाही पर अब तक किसी का ध्यान नही पहुंच पाया है।।