कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डुका का किया औचक निरीक्षण
पांडुका । कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पांडुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, चिकित्सक कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, पैथोलॉजी लैब, पुरुष एवं महिला वार्ड तथा प्रसूति कक्ष, एएनसी क्लीनिक को देखा। जिसमें दवा के रख-रखाव के बारे में जानकारी लेते हुए दवा के स्टॉक सहित अन्य सामग्रियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिलने पर कड़ी नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल के व्यवस्थाओं में खामियां है उसे शीघ्र सुधारे और अस्पताल में नियमित रूप से साफ – सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ के कर्मचारियों को समय पर अस्पताल पहुंचने को कहा ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराने के साथ इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्सकीय स्टाफ मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल में जो भी खामियां है उसे सुधार करें। उन्होंने जिले के सभी बीपीएम अपने ब्लॉक के सभी अस्पतालों का सतत् रूप से निरीक्षण करते रहे। जहां व्यवस्थाओं में कमी पायी जाती है उसे ठीक करने को कहा। इस अवसर पर डीपीएम श्रीमती सोनल ध्रुव उपस्थित थे।