https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने किया आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को ईव्हीएम के संबंध में जागरूक करने हेतु आज कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के द्वारा जिला कार्यालय बीजापुर में बनाये गये ईव्हीएम प्रदर्शन केेन्द्र का शुभारंभ किया गया तथा जिले के सभी मतदान केन्द्रों को कलस्टर करते हुए हाट, बाजार, राशन दुकान, मेला मंडई, नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से ईव्हीएम प्रदर्शन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिन मतदाताओं के नाम अपने मतदान केन्द्रों में नहीं जुड़े हो वे संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबल ऑफिसर के समक्ष फार्म-6 भरकर जमा कर नाम जुड़वाने हेतु कलेक्टर श्री पाण्डेय ने की अपील।

Related Articles

Back to top button