https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर घर एवं शाला का नाम रोशन करें:पूरन

राजिम । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूला में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर 6 वीं एवं 7 वी के छात्र छात्राओं द्वारा आठवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाला के शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रोचक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए 8 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा शाला में व्यतीत किए हुए अपने अनुभव व्यक्त किए।वहीं बैलून तोड़ एवं साड़ी पहनाओ प्रतियोगिता में धनेश्वर बंजारे प्रथम,बिंदी लगाओ में हसीना साहू प्रथम एवं मिमिक्री अभिनय में गोपी निर्मलकर प्रथम स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागी को शाला की तरफ से पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली सतत प्रकिया है.जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के विकास से गांव,समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। आगामी 1अप्रैल से छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा प्रारम्भ होने वाली है अत: आप सभी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर घर,परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें। ओंकार साहू प्रधान पाठक ने कहा कि जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है. संस्कार विहीन मनुष्य पशु के समान होता है.आप सभी पढ़ाई के प्रति गंभीर होकर सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई में ध्यान दें निश्चित सफलता मिलेगी। कमलेश साहू शिक्षाविद ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों के सफलता के पीछे कहीं न कहीं शिक्षकों का योगदान रहता है. अत: आप सभी माता, पिता और गुरु का सम्मान करना न भूलें.कार्यक्रम का संचालन मन्नू राम ध्रुव (शिक्षक) ने किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू,संकुल समन्वयक भुवन यदु,शिक्षक ओंकार साहू, प्रेरणा श्रीवास, मन्नू राम ध्रुव, लक्ष्मीनारायण सेन,गैंदूराम बंजारे (अध्यक्ष शाला विकास समिति ), झाड़ू राम साहू (उपाध्यक्ष शाला विकास समिति ) कमलेश साहू शिक्षा विद व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button