https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री बच्चों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने देंगे टिप्स

गरियाबन्द । प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हेतु इस सत्र के परीक्षा पे चर्चा का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना है।कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक इस कार्यकम में 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करेंगे।वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक श्व&ड्डद्व 2ड्डह्म्ह्म्द्बशह्म् व सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे।नामांकन के साथ-साथ विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक माननीय प्रधानमंत्री महोदय से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते है। चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री महोदय द्वारा परीक्षा पे चर्चा पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जावेगा।समस्त नामांकित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया जायेगा।इस हेतु वेबसाईट लिंक के माध्यम से सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों का शत प्रतिशत नामांकन करवाना है।विद्यार्थियों का नामांकन समूह में शिक्षकों द्वारा भी किया जा सकता है।नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है।नामांकन कार्य में व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षको एवं आई सी टी के डि जी मित्रों का सहयोग भी कियाजा सकता है।कोचिंग कक्षाओं के प्रतिभागियों का भी नामांकन सुनिश्चित करावें।यह समय परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में लें, विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें तथा उन्हें अपना सर्वोतम प्रदान करनें दे।
१ 2 को गरियाबंद के यादवपारा में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विकासखण्ड गरियाबंद में द्वितीय विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 12 जनवरी शुक्रवार को गरियाबन्द के यादव पारा वार्ड क्र. 12 में आयोजित किया जा रहा है। शिविर की समुचित व्यवस्था हेतु निम्न अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।डॉ. राजकुमार कन्नौजे,डॉ संगीता कौशिकडॉ. जितेन्द्र कुमार मुण्डा,आयु. चिकि.अधिकारी आयु. चिकि. अधिकारी डॉ. मिथलेश ठाकुर,होम्यो. चिकि अधिकारी, रामेश्वर ध्रुव,श्री लक्ष्मीकान्त वर्मा, हेमन्त कुमार चौहान, मेष कुमार निषाद शरद कुमार सिन्हा,श्रीमती संतोषी ध्रुव,श्रीमती दीपमाला भगत आदि थे।

Related Articles

Back to top button