https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

15 जनवरी को पोड में अधिकारी स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को जन मन योजना का लाभ देें

गरियाबंद । नव नियुक्त जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने आज समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पी एम जन मन योजना एवं भारत विकसित भारत योजना को प्राथमिकता से लागू करें और सभी अधिकारी इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पहुंचे उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री 15 जनवरी को पोड (छुरा) विकासखंड में पीएम जन योजना के अंतर्गत के विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन किया जाना है ग्राम पोड में सभी विभाग स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे और योजनाओं को लेकर लोगों को अवगत कराएंगे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सीधे वी सी के माध्यम से जुड़ेंगे और लोगों से उनके समस्याओं की जानकारी लेंगे और लोगों से क्षेत्र के विकास के कार्यों को लेकर पूछ ताछ करेंगे।विशेष पिछड़ी जनजाति के विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का भी जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने निर्देश दिया उन्होंने कहा वन धन केंद्र, मोबाइल सेवा, आवास उपलब्ध हो जिले में 199 ऐसे पिछड़े बसाहट गांव हैं जहां पर आवास व अन्य समस्याएं हैं उसे तत्काल दूर करें। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के परेड में इस बार गांव गांव के कोटवार और वन विभाग के छोटा अमला भी भाग लेगा ।अब विशेष कर जो झांकियां निकलेगी उसे नगर के विभिन्न मार्गो से गुजर जाएगा इसके लिए वे तैयारी कर ले ।साथ ही सभी विभाग इस बात का ध्यान रखें 17 जनवरी तक कार्यालय में उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयार कर लें और वे उसे सूची को भेज दें ताकि इसकी समुचित प्रशिक्षण कराया जा सके। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपने जिम्मेदारियां का जवाबदेही से पूर्ण करें और शासन की योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाएं पीडि़त जनों को राहत मिले इस पर वह विषय ध्यान दें ।कृषि विभाग ड्रोन के माध्यम से छिड़काव का डेमो खेतो मे करे उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और आधुनिक मशीनों को अधिक से अधिक उपयोग की सलाह दे। 26 जनवरी को विशेष रूप से परेड की तैयारी किया जाए। 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था वह मुफ्त दवाई वितरण की भी व्यवस्था रखा जाए ।उज्जवल भारत योजना तथा किसान क्रेडिट आयुष्मान कार्ड इन सभी को जारी कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जाए ।विशेष कर अधिकारी यह अच्छे से समझ ले की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करना है और सारे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।

Related Articles

Back to top button