सबसे न्यारा यीशु प्यारा, जग का है तारणहारा क्रिसमस का उल्लास
भिलाई । ईसा मसीह के जन्मदिन को लेकर मसीही समाज में उल्लास और उत्साह का वातावरण है। अर्धरात्रि में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का जश्न मनाने के लिए जोरदार तैयारियां हुई हैं। गिरजाघरों से लेकर मसीही घरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की झांकी, कैंडल्स और क्रिसमस ट्री लोगों सहज ही अपनी ओर लुभा रहे हैं। सबसे न्यारा यीशु प्यारा जग है वो तारणहारा, यीशु मसीह आया यीशु मसीह आया जैसे गीतों की रिकॉर्डिंग भी लोगों को आकर्षित कर रही है। गीत, संगीत और उत्सव के माहौल में मसीही समुदाय के लोग सराबोर हैं। एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं। शहर के समस्त गिरजाघरों में बिशप फादर की अध्यक्षता में विशेष प्रार्थना सभा की जा रही है और विश्व में शांति और सद्भाव की कामना की जा रही है। समाजसेवी एवं बाइबिल के पाठक जोसफ जॉन ने बताया कि प्रभु यीशु का जीवन प्रेम, करुणा, दया, शांति और सद्भाव का पाठ पढ़ाते हैं। वैसे देखें तो दुनिया के हर धर्म के मूल में प्रेम है। वहीं मसीही समाज की श्रीमती सिसली जॉन का कहना है कि रविवार को क्रिसमस त्यौहार है और इस दिन का मसीही समुदाय में विशेष महत्व है। रविवार न केवल आराधना और प्रार्थना का दिन है बल्कि इसे जीत का दिन भी कहते हैं। रविवार यीशु मसीह का दिन है प्रभु यीशु की करुणा सभी पर बरसती है।