https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे:अग्रवाल

गरियाबन्द । गरियाबंद के नवनियुक्त जिलाधीश दीपक अग्रवाल 2016 बेच आज सुबह 10:00 बजे गरियाबंद जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। श्री अग्रवाल अब तक रायपुर राज भवन में उपसचिव के रूप में नियुक्त थे वही निर्वाचन आयोग में भी उपसचिव के रूप में नियुक्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरियाबंद बड़ा क्षेत्र है और उनकी प्राथमिकता होगी कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजना पहुंचे और लोग लाभहान्वित हो साथ ही उड़ीसा से आने वाले धन को लेकर उन्होंने कहा इस पर कड़ाई से रोक लगाया जाएगा और इसका परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है इस अवसर पर उनके साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई जिला पंचायत सीईओ रिता यादव अन्य एस.डी.एम एवं अधिकारी मौजूद थे । आज प्रात: 10:00 बजे जिलाधीश नव नियुक्त जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने ज्वाइन किया इस औसर पर सभी अधिकारी उनके कक्ष में उपस्थित थे जिले की समुचित जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में धान का अवैध परिवहन नहीं होना चाहिए यह उनकी प्राथमिकता होगी। गरियाबंद बड़ा जिला है दूरस्थ अंचलो में ग्रामीण जन रहते हैं उन तक शासन की समुचित योजना पहुंचे और उनका समुचित लाभ ग्रामीण जनों को मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी । इस अवसर पर उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि गरियाबान आदिवासी ब्लॉक है और काफी फैला हुआ क्षेत्र है और इसके अंतिम छोर तक व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रयास करेंगे कि वे अप्रत्याशित रूप से ग्रामीण क्षेत्र एकाएक दौरा कर वास्तविक स्थिति का आकलन करें और उसी के अनुरूप आगे का निर्देश हुए अधिकारियों को देंगे क्योंकि अप्रत्याशित डर से ही क्षेत्र की जमीनी हकीकत पता चलता है और उसके निराकरण में भी आसानी होती है जहां तक अवैध धान खरीदी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में उड़ीसा से आने वाले धन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा और इस पर मैंने एसडीम को निर्देश दे दिया है कि इस पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए। हीरा खदान के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी अभी उन्होंने ज्वाइन किया है इस स्थितियों को समझ रहे हैं उनका प्रयास होगा कि हीरा खदान को लेकर जो बाते होगी उसका से जल्द निराकरण किया जाए। नक्सली क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा उनका प्रयास होगा कि वे इन समस्याओं को समझ कर समुचित जानकारी उच्च स्तर पर देकर इसकी इस समस्या को समाप्त करने के लिए वह प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button