https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया सुशासन दिवस के रूप में मनाया

खरसिया । भाजपा द्वारा २५ दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर राज्य शासन के आदेश पर नगर पालिका द्वारा सुशासन दिवस मनाने के लिए नगर पालिका के मुख्य द्वार पर स्थित अटल गार्डन पर स्वर्गीय अटल बिहारी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दीनदयाल अग्रवाल, विधानसभा प्रत्याशी महेश साहू, कमल गर्ग, सतीश अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारों से गुंजायमान होता रहा। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी थे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माला अर्पण किया गया दीप प्रज्वलित किया गया वहां भी नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद नगर पालिका में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए बैठक रखी गई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा टाउनहॉल के मुख्य द्वार पर बनी अटल बिहारी वाजपेयी वाटिका में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था परंतु कांग्रेस सरकार आने के बाद उक्त फाइल को बंद कर दिया गया उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा है कि उस फाइल को निकाल करके माननीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना जल्द से जल्द की जाए। आपको बता दे कि पूर्व में दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण माननीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था । लखीराम अग्रवाल के नगर पालिका अध्यक्ष होने के बाद से स्कूलों व महाविद्यालय का सफल संचालन किया जाता रहा है जिसकी प्रशंसा स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी ने टाउनहॉल के अपने भाषण में कही था। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीनदयाल अग्रवाल, कमल गर्ग, महेश साहू, सतीश अग्रवाल, गिरधारी गबेल, रतन अग्रवाल, श्रवण श्रीवानी, हरेराम चंद्रा, आनंद अग्रवाल, बंटी सोनी, मुकेश गर्ग, राकेश धृतलहरे, आलोक, उमाशंकर, चीनू, सौरभ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button