https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बरोंडा स्कूल में आनंद मेला का आयोजन

राजिम । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोंडा में आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संतोष उपाध्याय (पूर्व विधायक राजिम) थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती. की पूजा अर्चना के साथ किया गया.इस अवसर पर संतोष उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा छुपी हुई रहती है ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से उनमें छुपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है. वहीं आनंद मेले का इंतज़ार छात्र छात्राओं को साल भर रहता है.उन्होंने आगे कहा कि आनंद मेला विद्यार्थियों को आनंद लेने के साथ साथ सीखने के अवसर भी प्राप्त होता है. आनंद मेला के समस्त उपक्रमों को क्रियान्वित करने से विद्यार्थियों में व्यावसायिक ज्ञान की वृद्धि होती है. आनंद मेला में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे जिसमें मोमोस, चाउमीन, गुपचुप, मिर्ची भजिया, कटलेट, ब्रेड भजिया, आलू गुंडा, जलेबी, रसमलाई, गुलाब जामुन आदि व्यंजनों का ग्रामवासी एवं अभिभावक गण शाला में पहुंचकर इसका लुत्फ़ उठाते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया. वहीं पाककला का अवलोकन हेतु निर्णायक के रूप में रुपाली मैडम, पायल मैडम, सुअंजना उपाध्याय उपस्थित थे.कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मीता महाडिक व सोनल महाडिक उपस्थित थे. इस आयोजन को संचालित करने में संस्था के प्राचार्या ललिता अग्रवाल की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर. सरपंच दानेंद्र सिंह उपसरपंच पारेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि भारत सिंन्हा,पूरन लाल साहू(प्राचार्य बिजली ),शिक्षक तानसेन साहू,विजय मणि वर्मा, अभिषेक गोलछा,सुरेश देवांगन,अश्वनी साहू, उत्तम कुर्रे,एकता वर्मा,शोभना शिंदे, मिली घोष, रेखा शर्मा, गीता साहू,जीवन लाल साहू, नरेंद्र साहू, अमित कुम्भकार,ऋषि साहू, दुष्यंत साहू,विद्या साहू व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button