कोमा में सात दिवसीय विशेष शिविर में
राजिम । राजिम शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम द्वारा नगर के समीप ग्राम पंचायत कोमा में सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम में आयोजित किया गया है।
जिसके द्वितीय दिवस बौद्धिक सत्र में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों को मानव अधिकार से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु अधिवक्ता अनुशासन साहू को आमंत्रित किया गया। जिसमें श्री साहू ने मानव अधिकारों से संबंधित जानकारी, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम ,साइबर क्राइम, टोनही प्रताडऩा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त स्वयं सेवकों द्वारा बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न प्रश्न किए गए जिनका उत्तर श्री साहू ने विस्तार पूर्वक दिया ।शिविर के द्वितीय दिवस के शुरुआत स्वयंसेवकों के द्वारा जागरण रैली निकालकर की गई तत्पश्चात महाविद्यालय के योग शिक्षक श्री शुभम शर्मा के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों ने ग्राम चौराहे की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिए । जिसमें स्वयंसेवकों के साथ तामेश्वर मारकंडे (कार्यक्रम अधिकारी),ग्राम की सरपंच श्रीमती भुवनेश्वरी दौलत बंजारे , मनीषा भोई (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) तथा चंद्रकला जोशी (सहयोगी) साथ रहे।