https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम में मुस्लिम जमात खाने का किया उद्घाटन, इफ्तार की दावत में हुए शामिल

बीजापुर । रमज़ान के पाक महीने में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी शनिवार को भोपालपटनम के जामा मस्जिद में बने नये ज़मात खाने का उद्घाटन किया। मगरिब के वक्त हुए जमात खाने के उद्घाटन के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने रोजेदारों के साथ मिलकर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।
दावत में पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि आपसी भाईचारा और प्रेम हमारे देश की पहचान है। हम सभी को एक दूसरे के मजहब का सम्मान करना चाहिए विधायक ने कहा कि कुछ लोग देश के भाईचारा और आपसी प्रेम को बिगाडऩे के काम में लगे हुए है। दावत में सरीख हुए जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा है कि बीजापुर जिले में हर धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते है भोपालपटनम का माहौल शुरू से ही एक साथ मिलकर सभी त्योहारों को मनाने का रहा है, यहाँ के मुस्लिम भाई भी दूसरे धर्म के कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने मुस्लिम जमात को नये ज़मात ख़ाने के उद्घाटन पर बधाई दी। कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक विक्रम मंडावी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत किया गया भोपालपटनम जमा मस्जिद के इमाम ने देश में अमन-चेन व भाईचारा की दुआएं की।विदित हो कि मुस्लिम सामुदाय के लोगो ने ज़मात ख़ाने की मांग की थी जिस पर विधायक विक्रम मंडावी ने तत्काल 20 लाख की स्वीकृति दी जिसके पश्चयात विधायक विक्रम मंडावी ने भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया कार्य पूर्ण होने के बाद शनिवार को इफ्तार की दावत में फीता काटकर मुस्लिम ज़मात ख़ाने का लोकार्पण किया। इस नेक कार्य के लिए मुस्लिम सामुदाय के लोगो ने विधायक विक्रम मंडावी की प्रशंसा की है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर शंकर कुडियाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, सदस्य कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, सदस्य क्कष्टष्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिला पंचायत सदस्य सरीता चापा, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जिला बीजापुर कामेश्वर राव गौतम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई, आदिवासी समाज के अध्यक्ष वल्वा मदनैया, जामा मस्जिद के सदर अमीर खान, इरशाद खान, सरदार खान, मकबूल अहमद, छोटूलाल खान, शेख रज्जाक, विजार खान,मो. इमरान खान, अफसर खान, रियाज खान व सहित सभी पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित जमा मस्जिद के मुस्लिम भाई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button