https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पाये रामपुकार

पत्थलगांव । आठ बार पत्थलगांव विधानसभा से कांग्रेस के लिए जीत का परचम लहराने वाले विधायक रामपुकार सिंह इस मर्तबा जनता के भरोसे पर खरा नही उतर पाये। कमल की गोमती साय ने भारी गहमागहमी के बीच अंतत: 255 वोटो से रामपुकार सिंह को हरा दिया। रामपुकार सिंह के हारते ही कांग्रेसी खेमे मे मायुसी छा गयी,वही भाजपाई यहा के इंदिरा चौक मे लगातार दो घंटे तक भयंकर आतिशबाजी करते रहे। आज सुबह लगभग 8 बजे मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड से भाजपा की प्रत्याशी गोमती साय ने बढत बनानी शुरू कर दी थी। 10 राउंड की गिनती तक गोमती साय की बढत दस हजार वोट के आंकडे पर पहुंच चुकी थी,परंतु 11वें राउंड से रामपुकार सिंह की किस्मत ने जोर मारना शुरू कर दिया था,18वें राउंड तक रामपुकार गोमती हजार मतो के अंतर से आगे बढ रहे थे,एकाएक 19वें राउंड मे भाजपा की गोमती साय ने 600 से अधिक वोटो से बढत बना ली। अंतिम 20वें राउंड पर उनके वोटो का अंतर कम होकर 255 पर आकर टिका,इस तरह भाजपा की प्रत्याशी गोमती साय ने 255 वोट से पत्थलगांव विधानसभा मे अपनी जीत दर्ज कर ली। भाजपाई खेमे मे जीत को लेकर काफी उत्साह था,शहर की सडके फटाखो के शोर से कांप उठी थी,यहा के इंदिरा चौक पर जय श्री राम के नारे के साथ आतिशबाजी एवं मिठाईयां बाटी जा रही थी,भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल का कहना था कि अउ नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा भाजपा प्रत्याशीयों ने सिद्ध कर दिया। उनका कहना था कि तीनो विधानसभा मे भाजपा की जीत निश्चय ही कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जशपुर जिले की तीनो विधानसभा मे भाजपा की जीत को भाजपा प्रत्याशीयों की कडी मेहनत का परिणाम बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह भाटिया,अजय बंसल,संजय लोहिया,अवधेश गुप्ता,अंकित बंसल,दामोदर शर्मा,सुनील गर्ग,डॉ बी.एल.भगत ने भाजपा की बडी जीत को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का परिणाम बताया।।
गोमती ने जिला पंचायत से की थी राजनीति की शुरूवात-:भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने आठ बार विधायक रह चुके रामपुकार सिंह को शिकस्त दे दी। गोमती साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात जिला पंचायत सदस्य के रूप मे करी थी,22 जून 1978 को गोमती साय का जन्म जशपुर जिले के ग्राम कोकियाखार मे हुआ था,उन्होने हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा ग्रहण की है। 2019 के लोकसभा चुनाव मे उन्हे रायगढ जशपुर लोकसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया था,जहा उन्होने भारी मतो से जीत दर्ज करी थी,इस बार पार्टी ने उन पर विधानसभा के लिए भरोसा दिखाया,जिसके कारण उन्हे पत्थलगांव जैसी बहुचर्चित सीट से आठ बार विधायक रहे रामपुकार सिंह के सामने चुनाव लडा और काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले के बीच उन्होने 255 वोटो से जीत दर्ज कर एक और नये राजनीतिक परिचय की शुरूवात करी।।

Related Articles

Back to top button