https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विप्र कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

रायपुर । छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शा. शिक्षा महाविद्यालय में आओ मिलकर साथ चलें के अंतर्गत नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने कहा कि विप्र महाविद्यालय परिवार नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करता है। स्वागत समारोह का उद्देश्य आप सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी देना एवं उनका उपयोग करके अपने अध्ययन अध्यापन को उन्नत करने के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक ,साहित्यिक या अन्य गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करना ही समारोह का प्रमुख उद्देश्य है। महाविद्यालय में उपलब्ध समस्त संसाधन एवं समस्त प्राध्यापक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए सदैव कार्यशील हैं ।अत: विद्यार्थियों को समस्त अवसरों का लाभ उठाना चाहिए ।इसके उपरांत समस्त विभाग अध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने अपने विभाग में उपलब्ध सुविधाओं से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही महाविद्यालय में स्थापित विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों की विद्यार्थियों को जानकारी दी। खेलकूद के लिए उपलब्ध मैदान एवं सामग्रियों का लाभ उठाकर नियमित खेलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया ।लाइब्रेरी का उपयोग कर विद्यार्थियों को पढऩे एवं लिखने की क्षमता विकसित करने के उपाय बताए गए। साथ ही ई लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ।इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किया एवं डांस एवं सॉन्ग के माध्यम से अपने प्रतिभा का भी परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आराधना शुक्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. कैलाश शर्मा ,मोहित श्रीवास्तव, डॉ .रंजना मिश्रा एवं श्रीमती सुमन पांडे सहित समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button