बैलेट मतपत्रों में हेराफेरी की है आशंका:रूपकुंमारी
महासमुन्द । भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुंमारी चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बैलेट मतपत्र से हुए वोटिंग में हेराफेरी और गड़बड़ी की संभावना को लेकर जिला कलेक्टर महासमुन्द को ज्ञापन सौपा है । भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुंमारी ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी सम्पन्न हुए चुनाव कार्य मे लगे हुए शासकीय कर्मचारियों ,80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ,और विकलांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर से मतदान की व्यवस्था की गई थी ।और इन बैलेट मतपत्र वाले पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने की बजाए लोगो की आवाजाही वाले स्थान ट्रेजरी में रखा गया गया है । जिलाध्यक्ष रूपकुंमारी ने जिला कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में बैलेट पेपर से हुए मतपत्रों को साधारण स्थान पर रखा जाना अनेकों आशंकाओं को जन्म दे रहा है 7 ट्रेजरी जैसे लोगो की आसानी से आवाजाही वाले स्थान में रखी हुई मतपेटियों में पूरी तरह गड़बड़ी और हेराफेरी की संभावना है 7 प्रशासन पूरी तरह सत्तापक्ष के दबाव में है 7 इन सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में तत्काल रखा जाना चाहिये और कैमरों के जरिये में इनपर निगरानी रखी जाए 7 भाजपा नेताओ ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव के समय ही आयोग तक त्वरित प्रमाण सहित शिकायत किया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद भी 16 नवम्बर को चुनावी रैलियों की और सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी कर्मचारी उन रैलियों में शामिल थे 7 जिलाध्यक्ष रूपकुंमारी चौधरी सहित ज्ञापन देने सराईपाली विधानसभा की प्रत्यासी श्रीमती सरला कोसरिया,बसना विधानसभा प्रत्यासी सम्पत अग्रवाल,महासमुन्द विधानसभा प्रत्यासी योगेश्वर राजू सिन्हा, सराईपाली के चुनाव संचालक पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल,महासमुन्द विधानसभा संचालक संदीप दीवान, बसना संचालक अखिलेश भोई,महासमुन्द निर्वाचन अभिकर्ता एतराम साहू,सराईपाली निर्वाचन अभिकर्ता देवेंद्र शर्मा,सहित भाजपा नेता प्रकाश सिन्हा, धर्मेंद्र ठाकुर,गोपाल वर्मा,पार्षद मंगेश टांकसाले,प्रकाश शर्मा,दिग्विजय साहू,दामजी साहू,सोनाधर सोनवानी,सोमेश दावड़ा,भुवन साहू,बरातू साहू,लेख राम ,लिलेंद्र शामिल रहे । भाजपा नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनाक्रोश और सत्ता परिवर्तन के भय से दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल में जनता से की गई वादाखिलाफी का परिणाम शीघ्र ही सामने आने वाला है ।