https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है:तुकाराम

कवर्धा । छत्तीसगढ़ सरकार जनता से किये वादे को निभाने में कहीं से पीछे नहीं हट रही है और गांव गरीब किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए भुपेश सरकार बेहद संवेदनशील है तो उनके ही पार्टी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उनके पदचिन्हों पर चलकर जनता की समस्या को अपनी समस्या को अपना समझकर उसको त्वरित निराकरण करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जनता के बीच अपनी लोकप्रियता का अध्याय लिखने में पीछे नही हट रहे हैं। कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गंडई कला का है जहां पेयज ल को लेकर ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि वो सुबह 11 बजे घर से निकलकर कवर्धा जा रहे थे तब उन्होंने एक दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि गंडई कला यादवपारा के भीषण गर्मी बूढ़े, नौजवान,महिलाएं बच्चे रोड के दोनों तरफ गड्ढे खोद रहे थे तो अपने आप को रोक नही पाए अपनी गाड़ी रोककर ग्रामीणों से मिले तो उन्होंने आप बीती समस्या से अवगत कराया गंडई कला में शिव मंदिर के सामने वो हैंडपम्प है उसमें का पानी पीने योग्य नही है बदबूदार पानी निकलता है और समीप में कोई हैंडपम्प नही जिससे आसानी से पानी लाया जा सके तो मोहल्ले वालों ने श्रमदान कर खुद ही दूर से पाइप गड़ाकर पीने योग्य पानी लाने में मजबूर थे । तुकाराम ने वास्तव में मोहल्ले वासियों के समस्या देख वो तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी कवर्धा विधायक और सूबे के मंत्री मोहम्मद अकबर को फ़ोन के माध्यम दिया मंत्री के कहने पर बोर खोदवाने का आश्वासन दिया। तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया मंत्री अकबर भाई के निर्देशानुसार स्वयं व्यय से ही उसी दिन ही शाम 4 बजे बोर गाड़ी लेकर पहुंचकर गांव के बच्चों बुजुर्गों के हाथों से भूमिपूजन कराकर बोर खोदना प्रारंभ कर दिया । ग्रामीणों ने बताया जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने तत्काल उनकी समस्या का निवारण किया यह होता देख गदगद हो गए और सभी ने विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर जी एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का आभार व्यक्त किये ।

Related Articles

Back to top button