युवक पर जानलेवा हमला,9 लोग गिरफ्तार
भिलाई । भिलाई दुर्ग सिटी कोतवाली थाना से कुछ दूर उतई टेंपो स्टैंड चौक पर दिनदहाड़े लोहे की रॉड, डंडा, पेचकस से सुबक पर ताबड़तोड़ हमला कर अधमरा करने वाले नाबालिग समेत 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की रॉड, पेचकस, कैंची, बांस का डंडा व तीन बाइक जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर पाल की हालत नाजुक बताई जा रही है दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे उतई टेंपो चौक दुर्ग की है। डिपरापारा मोची बाइक से उतरे और गौतम कत्रोंजिया को घेर लिया उस पर
मोहल्ला निवासी गौतम कनौजिया (21 वर्ष ) चौक पर साड़ा था। उसी समय इंदिरा नगर निवासी बदमाश गणेश उडिय़ा, भूपेन्द्र उडिय़ा, निक्कू और एक नाबालिग सहित 1 युक्क औजार से लैस होकर चौक पर पहुंचे पेक्कस और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद गणेश उडिय़ा ने लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर अधमरा कर दिया और सभी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर रातों रात नाच्लिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बदमाश इतना बेखोफ कैसे सवाल उठता है कि बदमाशों को पुलिस तक का भय नहीं है। आखिर इतना साहस कहां से आ रहा है खुलेआम चौराहे पर इस तरह अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं बदमाश गौतम ने पूरी घटना का बनवाया वीडियो दुर्ग टेंपो चौक पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। आरोपी गौतम उडिय़ा का दुस्साहस इतना कि पूरा घटना का व्हेडियो भी बनवाया और वायरल किया। वायरल वीडियो में आरोपी बेखौफ घोल रहा है कि यह गुंडा बन रहा है। इसका वीडियो बनाओ। उस पर दनानादन रॉड से प्रहार करते रहा। चौक पर लोगों के वाहनों के पहिया धम गए, लेकिन बीच बचाव करने के लिए कोई नहीं आया पुराने विवाद को कोर्ट में सुलझाने बनाता था दबाव टीआई ध्रुव ने बताया कि गौतम कौजिया ब्राउन शुगर और नशीली सिरप की तस्करी करता है। वह भी बदमाश किस्म का है। 6 महीने पहले गणेश उडिय़ा पर चाकू से हमला किया था। आरोपी गणेश कोर्ट के मामले को सुलझाने के लिए गौतम पर दवाव बना रहा था। इसी बात पर उनको रंजिश चल रही थी। बदले की भावना से गणेश ने संगठित होकर वारदात को अंजाम दिया