ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों पीएम आवास अधूरे:राकेश
महासमुंद। भाजपा झलप-पटेवा मंडल में आयोजित कार्यक्रम मोर आवास-मोर अधिकार के तहत भावा, सिनोधा और सिंघनगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति जानने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल पहुंचे।
इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री एवं पूर्व संचालक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर राकेश चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत बेहद खराब है। स्वीकृति के बाद भी राशि नहीं मिलने से सैकड़ों मकानों का निर्माण शुरू नहीं हुआ है तथा सैकड़ों आवास अधूरा पड़ा है। अधूरे आवासों में रह रहे ग्रामीण प्रदेश के भूपेश सरकार को कोस रहे हैं। चन्द्राकर ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों हर तरह से मदद कर उनकी जीवन शैली में बदलाव लाना चाहते हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार गरीब आवास हीनों के साथ छल कर रही है। लगभग सोलह लाख लोगों को पक्के मकान से छग शासन द्वारा वंचित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार आवास नहीं बनाती है तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। कार्यकर्ता सड़कों पर जनहित में आंदोलन करेंगे। मंडल अध्यक्ष धरम पटेल ने कहा कि केंद सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक योजनाएं गरीबों के हित में लागू किया। लेकिन, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने सब मटियामेट कर दिया। आने वाले चुनाव में जनता भूपेश सरकार के कारनामों का हिसाब करेगी। सरकार लोक कल्याण की बात छोड़कर अपने और अपने लोगों के कल्याण में लगी हुई है।इस अवसर पर ग्राम सिंघनगढ़ में जगत यादव, समारू यादव, मनीराम, नरेश यादव, हेमलाल पटेल, देवसिंह बरिहा, पुन्नी यादव, गनेशी यादव, संतोषी यादव, लता यादव, मोती राम यादव, यादव, रामकुमार पटेल, शनसिंग बरिहा, सदाराम यादव, खिलावन बरिहा, चमन यादव, ग्राम भावा मनोज यादव, लाकेश्वर पटेल, लखन साहू, जहर सिंग, कन्शु साहू, सुरेश पटेल, तामेश्वर यादव, संतराम, हालर दीवान, छन्नू दीवान, लालाराम पाटकर, बैसाखिन ध्रुव, बिटावान यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
————————-