श्याम का श्रृंगार के साथ केक काटकर मंदिर में मनाया जायेगा जन्म उत्सव
पत्थलगांव । श्याम मंदिर में कार्तिक एकादशी के अवसर पर आज दिन गुुरूवार को खाटु के श्याम का भव्य श्रृंगार के साथ केक काटकर जन्म उत्सव मनाया जायेगा। श्याम सेवा समिती के सदस्यों ने इस उत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां कर रखी है। दोपहर 3 बजे के पश्चात यहा के अंबिकापुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर से विशाल निशान यात्रा निकाली जायेगी,जो भव्य ध्वजो के साथ तीनो प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये श्याम मंदिर पहुंचेगी। श्याम सेवा समिती द्वारा देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य मे खाटु के भगवान श्याम का जन्मउत्सव मनाने की पूरी तैयारियां कर रखी है। सुबह एवं दोपहर के धार्मिक आयोजनो के पश्चात भजन गायको की मंडली श्याम मंदिर मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंच चुकी है। श्याम सेवा समिती के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल,सुनील अग्रवाल ने बताया कि श्याम जन्म उत्सव एवं देवउठनी एकादशी के मौके पर श्याम मंदिर परिसर मे श्याम भजनो की संध्या आयोजित की गयी है,जिसमे बुढार से अंबे गुप्ता,अंजलि गुप्ता एवं क्षेत्रिय कलाकार मे कोतबा से संदीप शर्मा द्वारा भजनो की प्रस्तुति देकर खाटु के बाबा श्याम के संगीतमय कार्यक्रम को भक्तिमय बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करेंगे। दरअसल 10 अपै्रल 2022 को प्राचीन सत्यनारायण मंदिर परिसर मे भव्य श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी,उस दौरान से लगभग प्रत्येक माह श्याम मंदिर परिसर मे भक्ति से भरे धार्मिक आयोजनो की प्रस्तुति दी जा रही है। कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन श्याम भक्तो द्वारा खाटु के भगवान का यहा धूमधाम से जन्म उत्सव मनाया जा रहा है,इस उपलक्ष्य मे भगवान श्याम का अलौकिक श्रृंगार एवं निशान यात्रा पूरे शहर मे निकाली जायेगी।