https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ओपी को जिताने अमित शाह ने लोगों से की अपील

रायगढ़ । गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया। उन्होंने रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि ओपी को विधायक बना दीजिए मै इनकों बड़ा आदमी बनाऊंगा। गृहमंत्री अमित शाह के इस उद्बोधन से रोड शो में शामिल पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए। हालांकि सुरक्षागत कारणों से अमित शाह का रोड शो निर्धारित स्थल से प्रारंभ नहीं होने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी भी नजर आई। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा लेने केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। बताया जाता है कि जांजगीर-चांपा जिले के डबरा में चुनावी सभा लेने के बाद में शाम करें 5.45 बजे रायगढ़ पहुंचे। रायगढ़ में भाजपा ने रोड शो का शुभारंभ शहर के कबीर चौक से करने रूट प्रस्तावित किया था। बताया जाता है कि सुरक्षागत कारणों से अमित शाह का रोड-शो शहर के पुराने शनि मंदिर के पास से शुरू किया गया। जहां से अमित शाह रोड शो के लिए रथ पर सवार हुए उनके साथ भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भी थे। इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में लोगों से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को जीत दिलाने की अपील की। साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी को विधायक बनाईये मैं इन्हें बड़ा आदमी बनाऊंगा। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन गोबर घोटाला ऐतिहासिक है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार को बेदखल करने भाजपा को समर्थन देने का आवाहन किया। रथ में सवार ओपी चौधरी के साथ अमित शाह का रोड.शो शहर के सुभाष चौक से हटरी चौक, हण्डी चौक से सक्तीगुड्डी चौक पहुंचा जहां रोड-शो का समापन किया गया। जगह-जगह रोड-शो के स्वागत की तैयारी थी। लेकिन सुरक्षागत कारणों से रोड-शो निर्धारित स्थल कबीर चौक से शुरू नहीं हो सका।
हालांकि कबीर चौक गोगा राइसमिल चौक में स्वागत सत्कार के लिए हजारों लोग मौजूद थे। इसी तरह शहर के अलग-अलग स्थान पर लोगों की भीड़ जमा थी। रोड-शो के स्वागत के लिए कबीर चौक से चुनाभट्टी कोतरारोड तक विशेष तैयारी की गई थी। परंतु रोड-शो पुराना शनि मंदिर से सक्तीगुड्डी चौक तक ही चल पाया। जिससे निश्चित रूप पर कतारवध पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोग मायूस नजर आए।

Related Articles

Back to top button