विवाद के चलते पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट,पिता पर किया प्राणघातक हमला
राजिम /फिगेंश्वर । आज थाना फिंगेश्वर पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 03.11.2023 को रात्रि करीबन 10.30 बजे आरोपी ईगल पटेल अपने पिताजी धनाराम पटेल व दादी बसंता बाई पटेल को अपने मां से दोनो दुर्व्यवहार करते हो कहकर गुस्से में आकर दोनों को जान से मारने की नियत से डण्डा व हसिया से हमला किया, जिससे आरोपी की दादी मौके पर मृत्यु हो गई। घटाना की विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन अति0 पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आरोपी को जल्द से जल्द पड़कर हिरासत में लेने हेतु निर्देशित किया गया । थाना फिंगेश्वर पुलिस मौके पर ग्राम चरोदा पहुंची जहां मृतिका बसंता बाई के सिर में ईगल पटेल के द्वारा प्राणघातक हमला करने से मृत अवस्था में जमीन मे पड़ी हुई थी। घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल पड़े धनाराम पटेल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतिका बसंता बाई पटेल के सिर में प्राणघातक हमला करने से मृत अवस्था में पड़ी है कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही में लिया गया प्रकरण में प्रथम दृष्टिया हत्या का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले में फरार आरोपी इंगल पटेल पिता धनाराम पटेल उम्र 32 वर्ष साकिन चरौदा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक भगवान ठाकुर, आरक्षक गोविन्दा दीवान, रोशन साहु, सुरेन्द्र सिंह नेताम, भरत लाल सेन, किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा।