https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्रामीण सरकार चुनने गुरुर व गुण्डरदेही के मतदाताओं में दिखा उत्साह

बालोद। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण के मतदान पर्व पर बालोद जिले के गुण्डरदेही और गुरुर विकासखंड के मतदान केंद्रों में नजर आ रही मतदाताओं की लंबी कतारें लोकतंत्र के पर्व में उनके उत्साह को दिखा रहा है। दिव्यांग उजियार सिंह ने सपत्नीक मतदान किया। गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम कोड़ेवा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे दिव्यांग मतदाता उजियार सिंह ने अपनी पत्नी गोमती बाई देशमुख के साथ अपने मत का प्रयोग कर जाहिर की खुशी।
बुजुर्गों में दिखा मतदान के प्रति उत्साह : गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम सांकरी स्थित मतदान केंद्र में पहुंची बुजुर्ग मतदाता 80 वर्षीय फूलबासन बाई ने अपने मत का प्रयोग किया। एवं ग्राम कोड़ेवा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे बुजुर्ग मतदाता 78 वर्षीय शत्रुघ्न पिपरिया ने अपने मत का प्रयोग किया। तथा ग्राम कोड़ेवा की 21 वर्षीय युवा मतदाता गोमती निर्मलकर ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभुषा में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर प्रसन्नता व्यक्त की।और गोड़ेला गांव के बूथ नम्बर6 प्राथमिक विद्यालय में दूल्हे बने योगेंद्र कुमार साहू ने बारात जाने से पहले किया मतदान और लोगों से लोकतंत्र के महा पर्व में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की।

Related Articles

Back to top button