https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्षेत्र क्रमांक 77 में गीता को कहीं घासी की करतूत न पड़ जाये भारी

छुरिया । खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता घासी साहू को भारतीय जनता पार्टी ने खुज्जी विधानसाभ मे 15 साल के बनवास को खत्म करने जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन लगता घासी साहू के करतूत की वजह से बनवास खत्म होते नजर नही आ रहा है बताया जाता है घासी पार्टी पर ही भारी नजर आ रहे है जबकी पार्टी इनके पूराने कार्य गुजारी से पारेशान दिखाई दे रहा है चाहे लेन देन के ममाले हो या नौकरी लगाने के नाम पर धोखा धडी या चिटफंड का मामला हो भारतीय जनता पार्टी के विश्वाश पर खरे नही उतर रहे जिससे खुज्जी विधानसाभ मे बीजेपी को एक बार फिर घासी साहू के कारण बनवास झेलनी पड़ सकती है खुज्जी विधानसाभ मे महीला प्रत्याशीयो के पति ही भस्मासुर बनते है बताया जाता है बीजेपी के कूछ लोग भेड़ीया का खाल ओड़कर सिर्फ दिखावा कर रहे है प्रथम नगर पंचायत चूनाव मे अपने रिश्तेदार को वोट करने पूरी रात पैसे का बंदरबांट करने वाले एक अवसर वादी पदाआधिकारी की भूमिका संदिग्ध बताया जा रहा है दूसरी तरफ टिकीट की आश मे पन्द्रह साल के लम्बे अंतराल के बाद भी टिकीट से वंचित दावेदार को पार्टी बहुत सारे बूथ की जिम्मेदारी दे कर परखने की जुगत मे है अब देखना है ऊठ कीस करवट बैटता है

Related Articles

Back to top button