https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

३ मतदान केंद्र बदले गए, ७ मतदान केन्द्रो का नाम परिवर्तित किया गया संवेदनशील मतदान केदो में सुबह ७:०० से ३:०० तक होगा मतदान

गरियाबंद। नाम निर्देशन के बाद स्कूटनी की गई जिसमें बिंद्रा नवागढ़ से ८ लोगों ने नामांकन भरा था जिसमें एक प्रत्याशी “आप” जो की अधिकृत प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशी था जिसका नाम सदाराम था उसका नाम निर्वाचन रद्द किया गया इसी तरह राजिम से विधानसभा में १३ लोग प्रत्याशी के रूप में सामने थे जिसमें नाम निर्देशन की स्कूटनी के बाद १० लोगों का नाम निर्देशन सही पाया गया जिसमें लोकेश राम साहू आसिया बेगम गणेश राम सोनी का नाम निर्देशन पत्र मे कमियां पायी गयी जिसके चलते इन तीनों का नाम रद्द किया गया । २ तारीख की संध्या ३:०० बजे तक नाम वापसी का समय है जिसमें जिसके बाद स्थितियां स्पष्ट हो पाएगी की कौन-कौन चुनाव लड़ेंगे आज जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन ऐसे क्षेत्र रहे हैं जहां पर मतदान केंद्र बदले गए हैं वहीं ७ ऐसे मतदान केंद्र रहे हैं जिनका सिर्फ नाम ही बदल गया है जो पूर्व की भांति ही रहेंगे किंतु स्कूल का नाम परिवर्तित होने के कारण उसे परिवर्तित कर दिया गया है मतदान क्रमांक १७८ प्राथमिक शाला कोहिमाल मतदान क्रमांक १८६ खारिपत्थर एवं मतदान क्रमांक २६९ दबनाई के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बदल गया है इसी तरह ७ मतदान केदोँ के नाम बदले हैं लेकिन मतदान केंद्र वही रहेंगे इसी इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारीअकाश छिकारे ने जानकारी देते हुए बतलाया कि राजिम और बिंद्रानवगढ़ में १२ मतदान केंद्र विशेष रूप से ऐसे बनाए जा रहे हैं जिसमें १०-१० मतदान केदोँ में महिलाएं अधिकारी कर्मचारी ही वोटिंग करायेंगे और बाकी बचे २-२ मतदान केदो में आदर्श मतदान के रूप में गठन किया जाएगा जहां पर सेल्फी जॉन भी बनाए जाएंगे इसी तरह बिंद्रा नवगढ़ क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र जो संवेदनशील है उसमें ७:०० बजे से ३:०० बजे मतदान होगा यह समय संवेदनशील होने एवं दुर्गम क्षेत्र होने के कारण समय को परिवर्तित किया गया है बाकी अन्य मतदान केदो में यथावत समय पर होंगे मतदान

Related Articles

Back to top button