https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चुनाव के मद्देनजर जवानो ने प्रशासन के संग मिलकर बचेली-किरंदुल में फ्लैग मार्च किया

बचेली । विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में बस्तर संभाग की नक्सलग्रस्त जिलों में पहले चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे.जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दंतेवाड़ा जिले में बढ़ा दी गई है. चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस बल, सीआईएसएफ व प्रशासनिक अमला के द्वारा संयुक्त रूप से आज बचेली व किरंदुल शहर में किया गया फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने, जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने, भयमुक्त वातावरण निर्मित करने व आम मतदाता को स्वतंत्र ,निर्भीक होकर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को मनाने के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालने आम जनता को जागरूक एवं आदर्श आचार संहिता के पालन करने के उद्देश्य से एसडीएम विवेक चंद्रा, एसडीओपी कपिल चंद्रा, तहसीलदार महेश कुमार कश्यप, व भारी संख्या में जिला बल, ष्टढ्ढस्स्न बल, प्रशासनिक अमला द्वारा बचेली एवं किरंदुल में फ्लैग मार्च निकाल कर आम लोगों व मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button