https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गोल्डन एरा में नागकन्या के रोल में पूजा अग्रवाल ने मारी बाजी

पत्थलगांव । अग्रसेन जयंती की धूम अपने चरम पर पहुंच चुकी है,जहां हर रोज नई-नई प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी कलाकारी के अद्भुत नमूना पेश कर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दे रहे हैं। पत्थलगांव के अग्रसेन जयंती की धूम का इंतजार पूरे साल भर अग्रवाल समाज के कलाकारों को अपनी कलाकारी दिखाने के लिए बेसब्री से रहता है। गोल्डन एरा प्रोग्राम में प्रथम स्थान पूजा अग्रवाल ने ”मैं नागिन तू सपेरा” के नाग कन्या का बखूबी रोल पेश कर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर करते हुए अपना पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रूपा अग्रवाल ने श्रीदेवी की एक्टिंग कर तालियां बटोरी,तीसरे स्थान पर आयुष अग्रवाल रहे,जिन्होंने हिंदुस्तान के सरजमीं का बखूबी चित्रण किया। गोल्डन एरा प्रोग्राम में सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक कलाकारी प्रस्तुत की,उसके बाद दूसरे चरण मे घर-घर की कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें सास बहू की नोक झोक को राजस्थानी थीम पर हरियाणवी भाषा में कन्हैया अग्रवाल और ग्रुप ने पेश कर पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर राशि अग्रवाल एंड ग्रुप,तीसरे स्थान पर जी.पी.ए ग्रुप तमता रहा।

Related Articles

Back to top button