https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सतनाम समाज के सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली

कवर्धा । पंडरिया विधानसभा के कुकदूर मंडल के साजा पारा एवं दुल्लापुर मंडल के ग्राम करपी कला में सतनामी समाज के सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में प्रवेश किए.। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक साहू के निर्देशन में संगठन जिस प्रकार से लगातार गांव गांव तक पार्टी के सिद्धांतो और रीति नीति का प्रचार कर रहा है उससे प्रभावित होकर सतनामी समाज के इन लोगों ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंचराम कोसले के मार्गदर्शन में कांग्रेस छोड़ भाजपा में प्रवेश किया है.जिला भाजपा कार्यालय के मीडिया विभाग से प्राप्त विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्यक्रम में पंचराम कोसले, कल्पनाथ टंडन ,धनेश दिलावर , धनसाय भास्कर ,कुकदूर मंडल से मनीराम पात्रे की उपस्थिति में साजा पारा एवम करपी कला गांवों से प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश काठले, रविकांत कुर्रे, नरोत्तम काठले, टेक लाल काठले , श्याम काठले, आकाश , देवदीप , लकी , कमलेश , किशन , शेखर , रोहित , वीरेंद्र पात्रे, हरिराम दिवाकर, गोरे जोशी, साहेब, सुनील भास्कर, सुनील टंडन, अमर , सोमेश बंजारे, श्यामलाल भास्कर, अमित , विक्की , लव बंजारे, उमेश बंजारे ,अंकित जोशी ,लोचन पाटेल ,नरेंद्र डेहरिया ,सुनील , विकास बंजारे, सत्यम बंजारे ,रविकांत कुर्रे, नागेश ,जागो लहरिया, रेशम , सुनील बंजारे, देव भास्कर, किशन दास ,प्रेम प्रकाश भास्कर, राजकुमार लहरे ,भरोसा पात्रे, जगदीश , इंद्र कुमार पात्रे, जगतारण गेंदले ,कोमल, जीवन, मनोज , हरिकुटे ,वेदराम , रमेश गायकवाड़, दशरथ डेहरिया, आसाराम, संतोष , लव सिंह , सौर राज ,जाम सिंह, संजय टंडन, नारद, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी भाजपा में प्रवेश किया.। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने दी ।

Related Articles

Back to top button