स्वामी आत्मानंद स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने नेशनल हाईवे-63 पर किया चक्का जाम
गीदम । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार की दोपहर चिलचिलाती धूप में जगदलपुर-बीजापुर मार्ग नेशनल हाईवे 63 पर जावंगा एजुकेशन सिटी में स्वामी आत्मानन्द स्कूल की सैकड़ो छात्राओं ने चक्का जाम कर दिया । छात्रों के मुताबिक यह चक्का जाम स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गीदम में शिक्षकों की मांग को लेकर किया गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में 200 से 250 बच्चे अध्यनरत है जिसमे प्रत्येक कक्षा के 2 से 3 सेक्शन है। ऐसे में हर विषय के एक शिक्षक होने के कारण पूरी कक्षाओं में अध्यापन नही हो पाता है। इसके लिए बच्चो ने प्राचार्य को भी कई बार अवगत कराया है , जब मांग पूरी नही हुई तब सैकड़ो छात्राएं सड़क पर उतर गई । छात्राओं के इस चक्का जाम प्रदर्शन से नेशनल हाइवे पर वाहनो की कतार भी लगने लगी । छात्रों द्वारा जैसे ही चक्का जाम प्रदर्शन की खबर प्रशासन को लगी प्रशासन में हड़कंप मच गया । प्रशासनिक अमले से गीदम एसडीएम अभिषेक तिवारी, शिक्षा विभाग से डीएमसी सीएल सोरी , बीईओ शेख रफीक मौके से यहां पहुँचे और छात्राओं की मांगो को सुनते हुए उन्हें प्रदर्शन रोकने की समझाइश दी और बच्चो को मार्ग से हटाया गया। इस दौरान गीदम बीईओ शेख रफीक ने कहा कि बच्चो की मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी ।
इधर छात्रों के प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने मीडिया से बयान जारी करते हुए कहा कि विद्यालय में कुल टीचर्स में चार शिक्षिकाएं है जिनमे कुछ मैटरनिटी लीव पर थे वही कुछ अतिथि शिक्षकों ने जॉब छोड़ दिया है , इस वजह से शायद जानकारी का अभाव रहा है जिसमे बच्चो ने इस तरह का प्रदर्शन किया है। हम लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते है फिर भी अगर कोई मांग आई है बच्चो की तो उसे जरूर पूरा किया जाएगा।