https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

5 साल की मेंटेंनेंस की शर्तों के बावजूद समय पर नहीं पाटे गए शहर के गड्ढे

राजिम/फिगेश्वर । कुंडेल से फिंगेश्वर पहुंच मार्ग खराब होने के चलते लोगों को हो रहे हैं आवागमन में असुविधा आये दिन राहगीरों का गिरकर चोटिल होना आम बात हो गया है आपको बता दें कि गरियाबंद जिले के एक मात्र धान संग्रहण केन्द्र कुंडेलभाठा जहां से कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलरो द्वारा इसी मार्ग से हाईवा से परिवहन करने के चलते रोड़ का बुरा हाल हो गया है लंबे समय से इस सड़क मार्ग को चौड़ीकरन करने की मांग की जा रही है पर न ही विभाग द्वारा और न ही शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दे रहे हैं लोगों में घुस्सा बढ़ रहा है लोगों का कहना है कि यह मार्ग को चौड़ीकरन किया जाए या फिर क्षमता से अधिक भारी वाहनों को चलने से रोका जाए और कार्रवाई की जाए सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी सड़क के गड्ढ़ों में भरने से चलने वाले राहगीरों का गिर कर चोटिल होना आम बात हो गई है हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है कुंडेल से मड़वाडी तक के बच्चे इसी मार्ग से स्कूल , कालेज एवं आईटीआई के लिए फिंगेश्वर पढ़ाई करने जाते हैं मार्ग खराब होने एवं सिंगल रोड़ होने से स्कूली बच्चों के साथ इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को आने-जाने में बहुत तकलीफ़ होती है

Related Articles

Back to top button