स्वच्छता ही सेवा अभियान में सीईओ समेत जनप्रतिनिधियों ने फुलकर्रा में किया श्रमदान
गरियाबंद । जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान जिला मुख्यालय गरियाबंद के ग्राम पंचायत फुलकर्रा मे आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव जिला पंचायत गरियाबंद, जिला पंचायत सभापति फिरतूराम कंवर, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव जनपद पंचायत गरियाबंद, नरसिंह ध्रुव सी.ई.ओ. जनपद पंचायत गरियाबंद, परियोजना अधिकारी एम एल वर्मा, जिला समन्वयक परवेज हंफी, मनरेगा एपीओ बुदेश्वर साहू, जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम, रमशीला चंद्रवंशी, श्यामा दीवान, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सिराजुद्दीन, राकेस साहू डी.ओ. पीआरपी ज्योति साहू सहित ग्राम फुलकर्रा के बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच सचिव एवं स्वच्छाग्राही महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों का भी सम्मान किया गया सम्मान पाने वाले में श्रीमती अश्वन बाई कंवर सरपंच फुलकर्रा गरियाबंद श्रीमती किया बाई सरपंच डूमर बहाल दे्वभोग श्रीमती भुवनेश्वरी बंजारे सरपंच कोमा फिंगेश्वर श्री सुंदर साहू सरपंच सेम्हरतरा, फिंगेश्वर श्रीमती दसोदा बाई ध्रुव सरपंच मुरमुरा छुरा, ग्राम पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिव कीर्तन साहू, सती यादव, (गरियाबंद) संतोष साहू कुलेश्वर कोसरे (फिंगेश्वर) भुनेश्वर नागेश (देवभोग), उपसरपंच बैजन्ती हंसराज (देवभोग) स्वच्छाग्रही प्रेमीन साहू फिंगेश्वर, नीरा ध्रुव, भुनेश्वरी कंवर फुलकर्रा धनेश्वरी नागेश मैनपुर कला को सम्मान मिला।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने ग्राम फुलकर्रा मे ग्रामीणों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में बाजार चौक में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया, ग्राम फुलकर्रा वासियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान की तारीफ करते हुये जिले के सभी गांव मे प्रेरणा लेने आग्रह किया। जिले की सभी गांव को आदर्श ग्राम बनाने हेतु स्वयं को पहल करना चाहिए, ग्राम फुलकर्रा को ग्रीन विलेज क्लीन विलेज के रुप मे विकसित किये जाने गांव के गली मे पाम ट्री, बादाम, अशोक आदि बड़े पौधों का रोपण किया गया है। अपने संबोधन मे फिरतूराम कंवर ने ग्रामीणों द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की तारीफ किया, प्रवीण यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद ने ग्राम फुलकर्रा मे किये जा रहे पौधारोपण एवं स्वच्छता श्रमदान का जिले के सभी ग्रामों को प्रेरणा लेने की बात कही। सचिव कीर्तन साहू ने ग्राम की भौगोलिक स्थिति एवं ग्रामवासियों द्वारा अब तक किये गये प्रयासों गांव मे शासन की सुविधाओं पर प्रकाश डाला। जिला समन्वयक परवेज हंफी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव को प्लास्टिक मुक्त ग्राम, गंदगी मुक्त, कूड़ा कचरा से मुक्त ओडीएफ प्लस ग्राम बनाये जाने हेतु, कार्ययोजना, एवं अब तक लक्ष्य के विरुध्द प्राप्त उपलब्धि से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम फुलकर्रा मे ई- रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर कचरा कलेक्शन हेतु रवाना किया गया। अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत भवन के पास पाम ट्री पौधा का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन मे जनपद पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने उपस्थित जनप्रतिनियों, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामवासियों, सम्मान पाने वाले सरपंच सचिव, प्रिंट मीडिया के सांथियों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं ग्राम फुलकर्रा मे स्वच्छता श्रमदान की सराहना करते हुये अन्य ग्रामवासियों को प्रेरणा लेने हेतु आग्रह किया।