https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजिम क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता : अमितेश शुक्ल

भाटापारा । छुरा नगर के निजी कचना धुर्वा महाविद्यालय प्रांगण मे आयोजित भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम मे पहुँचे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का कॉलेज के छात्रों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया मुख्यअतिथि के रूप मे पहुँचे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने उनके द्वारा दिए गए विकास निधि के करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि अमितेश शुक्ल ने कहा की राजिम क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता ने सदैव उनका साथ देते हुए जो स्नेह और प्यार दिया है मै उसके लिए वे राजीम क्षेत्रवासियों का शुक्रगुजार है आपने मुझे 58000 हजार वोटो से जीताकर सदन तक पहुंचाया, उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ विकास की और तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव मे फिर से कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीताकर विकास का सिलसिला जारी रखना आप सब का काम है कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जिसे हमारे मुख्यमंत्री ने पूरा किया आज प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है, छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय मे सरकारी स्कूलों मे लोग अपने बच्चो को पढ़ाने मे संकोच करते थे लेकिन हमारी सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर स्वामी आत्मानंद स्कुल खोलकर छत्तीसगढ़ मे सरकारी स्कूलों की तस्वीर ही बदल दी आज लोग सपने बच्चो को गर्व के साथ सरकारी स्कुल स्वामी आत्मानंद स्कुल मे भर्ती करा रहे है प्रदेश के युवाओ के लिए हमारी सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय खोला जा रहा है ताकि प्रदेश के युवाओ को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके क्युकी ये युवा ही आगे छत्तीसगढ़ के भविष्य है इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, जोन अध्यक्ष यशपेंड शाह, सर्व मक्कू दीक्षित आदिवासी समाज अध्यक्ष पन्नालाल ध्रुव, सलीम मेमन, नीलकंठ ठाकुर, हरीश यादव, बंटी खान, अफजल खान, संदीप सोनी, लोकेश्वर वर्मा, रितेश दीक्षित शैलेन्द्र दीक्षित सरपंच प्रतिनिधि चेतन ठाकुर शशांक चौबे बड़ी संख्या मे कांग्रेस जान व ग्रामीण जन उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button