भरोसे की नहीं,भ्रष्टाचार की यात्रा निकाल रही है कांग्रेस:चैतराम
दंतेवाड़ा । बीते दिनों भुपेश बघेल ने रायपुर में बैठकर दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी कॉरीडोर समेत जिले में चल रहे 400 करोड़ के अन्य कार्यो का वर्चुएल लोर्कापण किया था । इसे बीजेपी ने कांग्रेस एवं भुपेश सरकार का महा-भ्रष्टाचार बताया है। इसी विषय पर रविवार को प्रेसवार्ता कर दंतेवाड़ा भाजपा ने भुपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि चुनाव को नजदीक देखकर आनन फानन में आधे अधूरे कार्यो का भी लोर्कापण कर भ्रष्टाचार का एक नया कीर्तिमान गढ़ा जा रहा है जिसे जनता समझ रही है। भुपेश सरकार के इस झुठ का पर्दाफाश कर भाजपा इसे सड़क से गांव गांव तक ले जाएगी और लोगों को बताएगी कि सत्ता की खातिर भुपेश सरकार किस तरह से झुठ बोलकर जनता जर्नादन को भ्रमित करने में लगी हुई है। रविवार दोपहर 3 बजे चितालंका स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा अध्यक्ष चैतराम अटामी, ओजस्वी मंडावी, पायल गुप्ता, , सुनीति भास्कर, ममता गुप्ता, अंति वेक, नन्दलाल मुडामी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सोनी, आशीष चौहान, रामू नेताम, दुर्गा चौहान समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि-मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने चुनाव को देखते हुए दंतेश्वरी कारीडोर, ज्योति कलश भवन, एकता परिसर भवन, आदिवासी संग्रहालय, हर्बल गार्डन, बारसूर गेट, चितालंका सरोवर का निर्माण समेत अन्य कार्यो का वर्चुअल लोर्कापण कर दिया, जबकि ये सभी कार्य अभी चल रहा है ज्योति कलश भवन ही मात्र अभी 60 फीसदी कार्य हुआ है बाकी कार्य अभी 20 परसेंट भी नहीं हुआ है और उन कार्यो का लोर्कापण भी जल्दबाजी में कर दिया गया है। यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार को उजागर करता है। श्री अटामी ने कहा कि केवल चुनाव को देखकर आनन फानन में लोर्कापण किया गया है और इस भ्रष्टाचार में भुपेश सरकार ने दंतेवाड़ा प्रशासन को इस्तेमाल किया है जो बेहद शर्मनाक है। एक तरह से प्रशासन के कंधे पर अपनी भ्रष्टाचार की बंदुक रखकर सरकारी धन की लूट भुपेश सरकार कर रही है कहें तो गलत नहीं होगा। जो कार्य पूर्ण हुए ही नहीं कार्य वर्तमान में भी चल रहे हैं उन कार्यो का लोर्पापण कैसे हो सकता है? क्या यह जनता देख नहीं रही। भरी बरसात में जिस तरह से नदी एवं तालाबों के लाखों लीटर पानी को खींचकर बाहर बहाया गया क्या यह न्याय संगत था। निर्माण कार्य करवाना ही था जो जनवरी फरवरी माह से भी शुरू किया जा सकता था जबकि कार्य की शुरूआत मानसुन के दौरान जानबुझकर किया गया इसके पीछे भ्रष्टाचार की बू नजर आती है। नियत साफ होती तो जल्दबाजी में लोर्कापण नहीं किया जाताा। अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भुपेश सरकार वर्चुअल लोर्कापण कर रही है। अंत में श्री अटामी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते कहा कि आज सरकार भरोसा यात्रा निकालने जा रही है जबकि सही माएने में यह भरोसा यात्रा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की यात्रा कहा जाएगा तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। नन्दलाल मूडामी ने भी कांग्रेस सरकार को आडे हाथों लेते कहा कि भुपेश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी हुई है। सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है।
अतिथि शिक्षकों का मुददा उठाते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों को तनख्वाह देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। जहां भाजपा सरकार में 12 हजार शिक्षकों को मिला करते थे उन्हें घटाकर 5 हजार रूपए कर दिया गया है। अतिथि शिक्षक अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं मगर सरकार इनकी सुनवाई नहीं कर रही है। ओजस्वी मंडावी, रामू नेताम ने भी एक के बाद एक भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप भुपेश सरकार पर लगाते कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार में डूबी, झुठ और फरेब से सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकेगी और एक बार फिर से प्रदेश में कमल खिलेगा। भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की बयार फिर से बेहेगी।