https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवरात्र पर मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगाया पुस्तकों का स्टॉल

दंतेवाडा । नवरात्र के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने माता के दर्शन के लिए दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए मंदिर परिसर मेंं पुस्तकों का एक स्टॉल लगाया है। संघ के जिला संघ चालक संतोष महापात्र ने बताया कि संघ इस समय अहिल्याबाई होलकर की 300 वां जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है अहिल्याबाई के जन्म जयंती के अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यो जैसे नारी शिक्षा, सती प्रथा का विरोध आदि ऐसे अभूतपूर्व योगदान उन्होने दिया है जिसे हम आज भी याद करते हैं। मुगलों ने अपने शासनकाल में देश के कई हिन्दू मंदिरों को तोड़ा था। तोडे गए कई ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्वार अहिल्याबाई ने अपने कार्यकाल के समय ही कराया था अहिल्याबाई होलकर के देश प्रति दिए गए योगदान को यादकर संघ उनकी 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूलों एवं विद्यालयों में व्याख्यान भी आयोजित करवा रहा है। इसी क्रम में नवरात्रि के पावन अवसर पर संघ की माधव सेवा समिति द्वारा अहिल्याबाई से संबंधित साहित्य व पुस्तिकों स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के पढने के लिए रखा गया है । श्रद्धालु समय निकालकर इसे स्टॉल से लेकर पढ सकते हैं जो श्रद्धालु इन पुस्तकों को खरीदना चाहते हैं वे खरीद भी सकते हैं। । अहिल्याबाई से संबंधित पुस्तकों के अलावा स्टॉल में संघ के कई अन्य साहित्य, पत्रिका समेत गीता प्रेस से जुडे अन्य राष्टीय एवं धार्मिक पुस्तकें, जैसे भगवत गीता, भी श्रद्धालुओं के पढ़ने के लिए रखा गया है। स्टाल में मोहन भदौरिया, वेणु गोपाल, विमल दिक्षित समेत अन्य स्वयं सेवक बारी बारी से अपना समयदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button