बचेलीवासियों ने घड़ी चौक पर दी श्रद्धांजलि

बचेली,25 अप्रैल। बुधवार दिनांक 23 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को बचेली वासियों ने श्रद्धांजलि दी स्थनीय नगरवासियों एवं व्यापारियों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए पहलगाम हमलों के मृतकों को लौहनगरी बचेली वासियों ने दीये जलाकर दी श्रद्धांजलि आतंकियों को नेस्तनाबूत करने की हैं मांग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बचेली में स्थित घड़ी चौक पर नगरवासियों ने दिया जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया शाम करीब 07 बजे बचेली में स्थित घड़ी चौक पर एकत्र हुए नगरवासी व व्यापारियों ने आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए इस दौरान, बचेली नगर के वरिष्ट कांग्रेसी नेता प्रताप मन्ना,संजीव साव, गुड्डा ,जी एस कुमार स्थनीय व्यापारी सुजीत विस्वास,विस्वजीत सरकार, बालाजी डाकुआ, नवीन लखेरा पिंकु सरकार एवं नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।