https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से शहर की धरा होगी पावन

पत्थलगांव । यहां के अग्रसेन भवन मे आज से पितृ मोक्ष गया श्राद्धांतर्गत भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरूवात हुयी है,भागवत कथावाचन करने वृंदावन से आचार्य श्याम नारायणाचार्य शहर पधारे है,उनके द्वारा लगातार सात दिनो तक भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। आचार्य श्याम नारायणाचार्य अपने सहपाठियो के साथ दिन सोमवार से भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरूवात किये है,भागवत कथा का आयोजन यहा के प्रतिष्ठीत फर्म मे.रामधन अग्रवाल द्वारा अपने पितरो के मोक्ष हेतु कराया जा रहा है,जो प्रत्येक रोज अग्रसेन भवन मे दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। सोमवार को सत्यनारायण मंदिर से दर्जनो महिलाओ द्वारा भागवत ग्रंथ के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। दोपहर पश्चात व्यासपीठ पर आचार्य श्याम नारायणाचार्य ने प्रथम दिन के अवसर पर भागवत महात्मय का वर्णन किया। इस दौरान गर्ग डाहौलिया परिवार के सैकडो सदस्य कथा का रसपान करने विराजमान थे,व्यासपीठ पर बैठे आचार्य श्याम नारायणाचार्य बताते है कि श्रीमद भागवत परम सत्य की अनुभूति एवं कालभय से मुक्त कराने वाला ग्रंथ है,इसके श्रवण से मोक्ष प्राप्त होता है,उनका कहना था कि श्रीमद भागवत प्राणी की सतकामनाओ को पूर्ण करते हुये मृत्यु को मंगलमय बनाने मे विशुद्ध प्रेम शास्त्र का काम करता है,यह ग्रंथ नर को नारायण से जोडने मे एक सेतु की तरह काम करता है। उन्होने बताया कि 18 सितंबर दिन सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरूवात हुयी है,जिसमे 19 सितंबर दिन मंगलवार को महाभारत की कथा,शुकदेव जी आगमन एवं पूजन किया जायेगा,20 सितंबर दिन बुधवार को वराह अवतार,कपिल जी का प्रसंग प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया जायेगा। 21 सितंबर दिन गुरूवार समुद्र मंथन,वामन चरित्र,रामजन्म एवं कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। 22 सितंबर दिन शुक्रवार को कृष्ण बाललीलाओ का वर्णन,श्री गिरिराज जी का पूजन संपन्न कराया जायेगा। 23 सितंबर दिन शनिवार को रासपंचाध्यायी उद्धव गोपी संवाद,रूकमणी कृष्ण विवाह संपन्न होगा एवं 24 सितंबर अंतिम दिन सुदामा चरित्र के साथ कथा विश्राम की जायेगी।

Related Articles

Back to top button