छत्तीसगढ़

जिलेभर के 250 कोटवारों का किया गया सम्मान

भाटापारा । गार्डन चौक स्थित विप्र भवन में रविवार को तिल्दा, हतबन्ध, सुहेला, बलौदाबाजार, लवन, पलारी व भाटापारा थाने के लगभग 2 सौ 50 कोटवारों का सेवा सुगंधम जन कल्याण समिति के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने कोटवारों को ग्राम पुलिस का दर्जा देते हुए कहा कि वे गांव की कानून व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। ये सच्चे देशभक्त होते हैं और कानून का पालन भी कराते हैं। इनको गांव के हर काम की जानकारी सरकार तक पहुंचानी होती है। उन्होंने कहा कि एस पी, थानेदार का सभी सम्मान करते हैं लेकिन कोटवारों के सम्मान का आयोजन कर सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टिकेंद्र उपाध्याय ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। कोटवारों का सम्मान कर हम स्वयं गौरव का अनुभव कर रहे हैं। कबीरदास के विभिन्न दोहों को उदृत करते हुए उन्होंने कोटवारों के कार्यों की स्तुति की।उन्होंने कोटवारों से अपेक्षा की कि पीढ़ी दर पीढ़ी जिस तरह आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आये हैं आगे भी आप अपने दायित्वों पर खरे उतरेंगे।सच्चे अर्थों में भाई चारा निभाने का कार्य गांव में कोटवार ही करते हैं उन्होंने कहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। सरस्वती वंदना समिति के सदस्यों ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत के साथ ही मुख्य अतिथि सहित समस्त मंचस्थ अतिथियों का पारंपरिक रूप से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कोटवारों के प्रतिनिधि मोहनदास मानिकपुरी ने मुख्य अतिथि के सम्मान में बहुत ही भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। कोटवारों की सभा को कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजा तिवारी, कोटवार संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष भूषण मानिकपुरी, रोहित मानिकपुरी, धम्म्ये, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेश्वरी साहू, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप पांडे ने भी संबोधित किया व इस तरह किये गए आयोजन को अभूतपूर्व व अनुकरणीय बताया। इस तरह के आयोजन से सबसे निचले स्तर के शासन के प्रतिनिधि के आत्मसम्मान में वृद्धि होती है उन्होंने कहा। सभी ने आयोजक टिकेंद्र उपाध्याय के आयोजन की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button