भाजपा की परिर्वतन यात्रा गीदम पहुचने के दौरान नगर के 129 युवाओं ने किया भाजपा में प्रवेश
गीदम । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ दंतेवाड़ा से किया गया है , इधर परिवर्तन यात्रा के गीदम नगर पहुंचने के दौरान गीदम नगर के 129 युवाओं ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह , पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा , पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के समक्ष इन सभी युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया । इस दौरान नवप्रवेशी सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है। कांग्रेस की अनीतियो से त्रस्त होकर एवं भाजपा की राष्ट्रवाद एवं विकासवादी नीतियों से प्रभावित होकर सभी युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लिया । इस दौरान राजेश सुराना , सुजीत सिंह , प्रदीप जैन , अमित सिन्हा , संतोष गुप्ता , हरमिंदर सिंह , शैलेंद्र सिंह , अनीश जार्ज , अजय राजपूत , संदीप निर्मलकर , चंदन राय , मोनू दास , शिवम गुप्ता , रोहित जैन , आशीष गुप्ता , संतोष गांधी , राहुल सोनवानी , गोपाल साहू , गोविंदा राव , प्रमोद जयसवाल , कृष्णा शर्मा , मुकेश गांधी , संजय देवांगन , सुनील कुमार , धनीराम , सुरेश ठाकुर , रतन सिंह क्षत्रिय , नरवीचंद , बबलू सोढ़ी समेत 129 युवाओं ने भाजपा में प्रवेश किया ।
परिवर्तन यात्रा से लोगो मे उत्साह, काँग्रेस के खिलाफ बन रहा वातावरण- गागड़ा
नगर के 129 युवाओं के भाजपा प्रवेश को लेकर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। जिस तरह से परिवर्तन यात्रा का सभी समाज के लोग स्वागत कर रहे है , जन समर्थन मिल रहा है , सैकड़ो कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश कर रहे है उससे पता चलता है कि प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ वातावरण बना हुआ है उन्होंने भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी युवाओं का स्वागत अभिनन्दन किया है ।