छात्रों ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान
राजिम । संकुल केन्द्र किरवई के अंतर्गत शहीद अजय शर्मा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को पूरे भारत मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर धमनी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वपहल करते हुए अपने शाला के सभी शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर सभी शिक्षकों के द्वारा किया गया। छात्र -छात्राओं ने पुष्पाहार एवं पुष्पवर्षा के साथ शिक्षकों का अभिनंदन किया तथा केक काटकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर शिक्षक महेन्द्र पंत ने जीवन में गुरु व शिक्षक की महत्ता प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य लिए एक सफलतम मार्ग प्रशस्त करता है। जिससे प्रत्येक छात्र भावी जीवन मे एक आदर्श नागरिक के रूप में स्वयं को समाज मे स्थापित कर सके। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान और अनुभव से प्रत्येक विद्यार्थी के भविष्य को आलोकित करना चाहता है। छात्र के सफल होने पर सबसे अधिक प्रसन्नता शिक्षक को होती है। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ की पारम्परिक गीत नृत्य के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत क्रिया गया। शिक्षकों के लिए मोमबत्ती जलाओ, कुर्सी दौड़ आदि खेल का भी आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने सभी शिक्षकों को कलम,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं के छात्र सिद्धि साहू और युवराज ढीढ़ी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला धमनी के प्रधान पाठक गोप कुमार साहू, संकुल समन्ययक सुखेन साहू, माध्यमिक शाला धमनी के प्रधान पाठक श्रीमती प्रीति नायक, शिक्षक महेन्द्र पंत, उत्तम भारती, योगेश साहू, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, पालक गण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।