https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अमितेश शुक्ल ने फिंगेश्वर में किया अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

राजिम । कांग्रेस जो कहती है वह करती है हम नकल करने में विश्वास नहीं करते आपने देखा कि हमारे मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र के पूर्व ही 17 घोषणाएं कर दी थी और उन्ही घोषणाओं को कम ज्यादा कर भाजपा ने उसे अपना संकल्प पत्र के नाम से छ.ग. की सीधी साधी जनता के समक्ष नकलची टाईप परोसा है आज फिंगेश्वर में साप्ताहिक बाजार के दिन हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार अमितेष शुक्ल ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र पर लोगों को विश्वास नहीं है अपने शासन काल में इन्होंने 2200 रू. प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात कही थी पर दिया नहीं उत्तरप्रदेश में जहां आज इनकी सरकार है जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद चुनाव लड़ते है वहां फसल का समर्थन मूल्य क्या है पहले इस बात का पता लगाया जाये भाजपा के लोग बहकाने और भ्रम फैलाने का काम करते है ये किसानों के कर्जा माफी की बात कर रहे है किंतु ये स्पष्ट नहीं है कि किस वर्ष का कर्जा 2023-24 का या आने वाले वर्ष का, फिर इसी बात पर मुकर भी जायेंगे की हमने कर्जा माफी का समय ही नहीं लिखा था। प्रति व्यक्ति को 15 लाख रू. देने का भ्रम प्रचारित किया गया उसी प्रकार मोदी जी ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही और जनता को गुमराह किया गया। भाजपा के 2016-17 का बोनस अब देने की बात करते है जब देना था तब दिया नहीं। स्वयं को बाहरी प्रत्याशी निरूपित किये जाने की बात को खारिज करते हुए अमितेश शुक्ल ने कहा कि मैं राजिम क्षेत्र के किरवई गांव का निवासी और मतदाता हूॅ किरवई में ही मेरी 10 एकड़ की खेती है जिसे देखना हो आकर देख लें महादेव सट्टा एप्प के 508 करोड़ रूपए भूपेश बघेल को दिए जाने के आरोप पर अमितेश शुक्ल ने कहा कि आरोप लगाना आसान है राजनीति में आरोप लगते ही रहते है पर इसे सिद्ध भी करना चाहिए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अमितेश शुक्ल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसी क्षेत्र से पंडित श्यामाचरण शुक्ल लगातार निर्वाचित होते रहे है प्रदेश तथा केन्द्रीय स्तर पर राजिम का प्रतिनिधित्व करते रहे है उनके बाद लंबे अरसे से मैं भी इस क्षेत्र के लोगों को अपने पारिवारिक सदस्यों की तरह मानता हूॅ इसलिए हमें इतिहास को भूलना नहीं है सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस पार्टी की विजय के लिए काम करें। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए अमितेश शुक्ल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया कार्य में भावसिंग साहू, रूपेश साहू, योगेश साहू, बिसौहा हरित, ओमप्रकाश बंछोर, हरिशंकर श्रीवास्तव, करीम खान, रामकृष्ण तिवारी, अनिल चंद्राकर, डोंगर सिंह मरकाम, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, धनराज सूर्यवंशी, अतुल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास, युवराज सिन्हा, मनोज सोनवानी, राजऋषि टंडन, बंशी घृतलहरे, लक्ष्मण मांडले, पार्षद सुनीता श्रीवास, टिकेश साहू, महेश साहू, माखन धु्रव, दुर्गा सिन्हा, कमल भारती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button