https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खरसिया में 17 से होगा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

खरसिया। धर्मनगरी खरसिया में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, उक्त कथा का वाचन श्री अंकुश तिवारी जी के श्रीमुख से किया जाएगा। कथा के आयोजक गर्ग परिवार (मांढ़ीवाल) ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का आनंद लेंवे।
गौरतलब है कि धर्मनगरी के नाम से विख्यात खरसिया में आये दिन धार्मिक आयोजन होते ही रहते है इसी तारतम्य में गर्ग परिवार (मांढ़ीवाल) खरसिया के द्वारा पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 17 सितंबर से 23 सितंबर तक स्थानीय कन्या विवाह भवन में किया जा रहा है। गर्ग परिवार के रामचरण अग्रवाल तथा श्यामसुन्दर अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि औरेया के प्रसिद्व भागवत मर्मज्ञ पूज्य अंकुश तिवारी जी के श्रीमुख से भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। 7 दिवसीय भागवत कथा में 17 सितंबर को श्री गणेश पूजन के साथ भागवत कथा महात्मय, 18 को भगवान के 24 अवतारों की कथा, 19 को शुकदेव जी का आगमन एवं भक्त प्रहलाद की कथा, 20 को समुद्र मंथन की कथा, वामन, राम तथा श्री कृष्ण जन्म की कथा, 21 को बाल लीला, गिरीराज पूजन, 22 को मथुरा गमन, रूक्मणी विवाह की कथा तथा 23 सितंबर को सुदामा प्रसंग, भागवत सार के साथ कथा का समापन किया जायेगा। गर्ग परिवार ने सभी भगवत प्रेमी श्रोताओं से अपील की है कि वे भागवत कथा का आनंद लेने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। भागवत कथा के सफल आयोजन के लिये गर्ग परिवार के अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल पत्रकार, मनीष अग्रवाल, सतीष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल सहित अन्य सदस्य तन मन से लगे हुये है।

Related Articles

Back to top button