https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सत्ता और शासन के संचालन मे मतदाता की भागीदारी अहम : तरूण निर्मलकर

छुरा । आदिवासी वनांचल क्षेत्र के प्रथम महाविद्यालय निजी कचना धुर्वा महाविद्यालय छुरा मे गत शुक्रवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन के निर्देशन एवं महाविद्यालय प्राचार्य की उपस्थिति मे आयोजित मतदान जागरुकता कार्यक्रम मे ई, व्ही, एम पैड प्रभारी विनोद कुमार देवान्गण, स्विप प्रभारी प्राध्यापक डी, आर, साहू, समाज सेवी शीतल ध्रुव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रेख राम कुर्रे, प्राध्यापक विनोद, तरूण निर्मलकर, श्रीमति एन यादव, सुश्री आरती साहू, के.आर.साहू प्राध्यापक पवन यादव ने मतदान का मह्त्व एवं मताधिकार का प्रयोग के संबंध मे जानकारी दिये।वही प्रभारी अधिकारीयो ने स्विप मशीन से मतदान का डेमो प्रदर्शित कर छात्र- छात्राओ मतदाताओ को अवगत कराये।जिसमें महाविद्यालय के 240छात्र-छात्राओ मे स्विप मशीन मे बटन दबाकर कर मताधिकार का प्रयोग करना सिखा।वही महाविद्यालय के प्राचार्य डा डी के साहू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, मतदाता लोक तान्त्रिक प्रणाली का एक हिस्सा है जिसमें मतदान का विशेष महत्व है। मतदान कि शक्ती को समझना प्रतेक नागरिक के लिए आवश्यक है।राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक तरूण निर्मलकर ने अपने वक्तव्य मे कहा कि भारत देश मे प्रत्येक वह नागरिक जो 18वर्ष की आयु पूरी कर चुका है या उससे अधिक आयु रखता है, उसे मतदान करने का पुरा अधिकार है। चुनाव मे प्रत्येक बालिक व्यक्ति सत्ता मे से सरकार को हटाने का तथा किसी को प्रतिनिधि चुनने का अधिकार प्राप्त करता है।प्रत्येक मतदाता सत्ता और शासन के संचालन मे भागीदारी करता है। सभी वक्ताओं ने छात्र-छात्राओ को मतदान पूर्णरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना नाम जुड़वाने की अपील किये।
पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा रंगोली, पोस्टर चित्रकला, के माध्यम से एवं तात्कालिक भाषण, व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरुकता को समझाने का प्रयास किया।जिसमेंअच्छे प्रदर्शन हेतू प्रतिभागी छात्रा कु.दिव्या मांझी, जागृति सोरी, रेश्मा साहू, ओम कुमारी कुर्रे को सम्मानित किया गया वही स्वक्छ मतदान विषय पर सर्वश्रेष्ठ वक्तव के लिए डी.एल.एड.की छात्रा कु .तजेस्वरी साहू को पुरुष्कृत किये।कार्यक्रम में रासेयो स्वयं सेवक, महाविद्यालयीन छात्र -छात्राये व प्राध्यापकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button